दिवाली गिफ्ट या चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा दांव? राज्यकर्मियों का बढ़ाया तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता

पटना. बिहार सरकार ने दीपावली और छठ पर्व से पहले राज्यकर्मियों और पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है।

चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा फैसला

नीतीश कुमार सरकार द्वारा यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है। जानकार इसे चुनाव से भी जोड़कर भी देख रहे हैं। हालांकि, दिवाली से पहले सरकार द्वारा महंगाई भत्ता अक्सर बढ़ाया जाता रहा है। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा भी बढ़ाया गया था।

राज्यकर्मियों को आर्थिक राहत

बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA) अब राज्यकर्मियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा। इस फैसले से लाखों कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मियों की मासिक आमदनी में बढ़ोतरी होगी। हलांकि, यह फैसला आगामी विधानसभा चुनाव 2025 से पहले लिया गया है, जिससे इसका राजनीतिक महत्व भी बढ़ जाता है।

कैबिनेट बैठक में 129 एजेंडों पर मुहर

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित राज्य कैबिनेट बैठक में कुल 129 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली। इनमें राज्य विकास योजनाएं, नियुक्तियां, भत्ते, और चुनावी तैयारियों से संबंधित कई बड़े फैसले शामिल हैं।

NHM के कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों के मानदेय में 10% वृद्धि

वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कार्यरत ठेका (कॉन्ट्रैक्ट) कर्मियों को बड़ी राहत मिली है। उनके मानदेय में 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि की वृद्धि की गई है।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना

राज्य सरकार की प्रमुख योजना मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में अब कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय के स्नातक पास लाभार्थियों को भी शामिल किया गया है। साथ ही योजना में आंशिक संशोधन की स्वीकृति दी गई है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img