Diwali Special
पटना: ‘देशी दिए ही है स्वीकार, विदेशी लाइट का हो बहिष्कार। देशी दिया जलाएंगे, विदेशी नहीं अपनाएंगे।’ दीपोत्सव यानि दिवाली का पर्व नजदीक आ गया है। दिवाली को लेकर बाजारों में खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। इस बीच पूरे देश में स्वदेशी दिए जलाये जाने को लेकर भी लगातार समाजसेवी और कई सामाजिक संस्था लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में मृदुराज फाउंडेशन ने भी राजधानी पटना में एक जागरूकता मार्च निकाला।
मार्च के दौरान संस्था के सदस्यों के हाथ में मिट्टी के दिये थे और वे पटना की सड़कों पर ‘देशी दिए ही हैं स्वीकार, विदेशी लाइट का हो बहिष्कार, देशी दिया जलाएंगे, विदेश नहीं अपनाएंगे’ के नारों के साथ लोगों को मिट्टी के दिये जलाने के लिए जागरूक कर रहे थे। इस दौरान सदस्यों ने लोगों से एक दिया शहीदों के नाम जलाने की अपील भी की। जागरूकता रैली गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया।
इस दौरान मृदुराज फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी परंपरा भूल रहे हैं। देश दुनिया आज पर्यावरण संकट से जूझ रहा है। हमारे देश में दिवाली पर मिट्टी के दिये जलाने की परंपरा है जो कि आज के दौर में लोग भूलते जा रहे हैं और विदेशी इलेक्ट्रॉनिक लाइट का उपयोग करने लगे हैं। जो सुंदरता और सफाई मिट्टी के दिये में है वह इलेक्ट्रॉनिक लाइट में नहीं। लोग मिट्टी के दिये जलाएं इससे प्रदूषण भी नहीं होगा और परंपरा भी जीवंत रहेगी।
हमलोगों को अपनी भारतीय संस्कृति बचाने के लिए दीपों के त्यौहार पर मिट्टी के दिये जला कर स्वदेशी अपनाना चाहिए। ऐसा कर हम अपनी परंपरा और पर्यावरण को संरक्षित कर सकेंगे। राजीव रंजन ने कहा कि इस दिवाली एक दिया देश के शहीदों के नाम भी जलाना न भूलें क्योंकि हम देश के शहीदों के कर्जदार हैं और उनकी वजह से ही आज सुरक्षित हैं और अपना पर्व त्यौहार ख़ुशी के माहौल में मनाते हैं।
इस अवसर पर संस्था के मुख्यालय प्रभारी मो शकील, समाजसेवी विशाल वर्मा, विजय श्रीवास्तव, आकाश तिवारी, मो इरफ़ान आलम, नीतीश गुप्ता, मो हसन इमाम, राजीव पटेल, मोहम्मद इजहार, सुधांशु रंजन, पुरूषोत्तम कुमार मिश्रा, गजेंद्र कुमार गिरी, अपूर्व श्रीवास्तव,सुनीता कुमारी, रीना देवी, आभा उपाध्याय, कृष्णा वर्मा, दीपक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- CM Nitish आज करेंगे एनडीए नेताओं के साथ बैठक, जिलाध्यक्ष भी होंगे शामिल
Diwali Special Diwali Special Diwali Special Diwali Special Diwali Special
Diwali Special