जहानाबाद : जहानाबाद में होली पर्व को मद्देनजर आज गुरुवार को समाहारनालय स्थित ग्राम पलेक्स भवन में शांति समिति की बैठक किया गया। इस बैठक जिले तमाम राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के साथ-साथ समाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस बैठक में डीएम और एसपी ने मौजूद लोगों से होली पर्व सौहार्द पूर्ण एवं सौहादपूर्ण वातावरण मनाने का अपील किया। होली पर्व को लेकर जिले के शहरी क्षेत्र के 13 संवेदनशील जगह पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। पर्व के नाम पर हुरदंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा। सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में समाज में विषमता फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई किया जाए।
उन्होंने बताया कि पूरे जिले में 50 जगह संवेदनशील चिन्हित किया गया है। जिस पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। किसी तरह का बड़ा आयोजन करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेना होगा जो लोग भी बिना लाइसेंस के बड़ा आयोजन करेंगे। उन पर विधि संवत कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा होली पर्व को देखते हुए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शांति समिति में भाग ले रहे विभिन्न दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग भी समाज के अभिन्न अंग है। इसलिए सभी लोगों से अपील करें कि शांतिपूर्ण एवं भाईचारा कायम रखते हुए पर्व को मनाया जाए। यह पर्व आपसी भाईचारा कायम करने के लिए मनाया जाता है। इसमें नफरत फैलाने वालों पर चिंतित कर प्रशासन को सूचना करें।
यह भी पढ़े : मखदूमपुर प्रखंड प्रमुख को गंवानी पड़ी कुर्सी
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
गौरव सिन्हा की रिपोर्ट