Saturday, September 6, 2025

Related Posts

Doctor पर लगा जालसाजी का आरोप, पीड़ित ने एसपी से मिल कर…

पूर्वी चंपारण: मोतिहारी में एक बड़े Doctor पर जालसाजी का आरोप लगा है। डॉक्टर पर जालसाजी का आरोप लगाने वाले ने मोतिहारी एसपी से मिल कर न्याय की गुहार लगे है और Doctor पर करीब बीस लाख रूपये गबन करने का आरोप लगाया है। दरअसल देहरादून के एक दवा कारोबारी हिमांशु शेखर ने मोतिहारी के डॉक्टर मधुर कुमार वर्मा पर कोविड के दौरान करीब 20 लाख रूपये मूल्य का दवा लेकर पैसे नहीं देने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें – Purnea में गोपाल यादुका हत्याकांड में पूर्व मंत्री के बेटे ने कोर्ट में किया सरेंडर

दवा कारोबारी हिमांशु शेखर ने बताया कि डॉ मधुर उसके यहां से दवा लेते थे और पैसे समय से देते थे। इसी विश्वास पर हमने उन्हें कोविड के दौरान करीब 20 लाख रूपये मूल्य का दवा उधार दिया जिसे उन्होंने नहीं लौटाया। पैसे लौटाने का दबाव बनाने पर Doctor ने उलटे रंगदारी मांगने का आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज करवा दिया। अब दवा कारोबारी ने भी डॉक्टर के ऊपर जालसाजी का मामला दर्ज करवाया है और मोतिहारी के एसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Kishanganj: परिवार नियोजन की जानकारी जरूरी, किशनगंज सदर अस्पताल में…

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe