Friday, August 8, 2025

Related Posts

मामूली विवाद को लेकर डॉक्टर के स्टाफ व युवक में मारपीट, फिर चली गोली, मौत

बेगूसराय : बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां मामूली विवाद को लेकर डॉक्टर के स्टाफ और काम कर रहे हैं एक युवक के साथ जमकर मारपीट हो गई। मारपीट से नाराज लोगों ने एक युवक को गोली मार दिया। वहीं गोली लगने से युवक की मौत हो गई। इस मौत के बाद गुस्साए लोगों ने डॉक्टर के निजी क्लीनिक पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया और मारपीट भी होने लगा।

गोली मारने का लाइव फुटेज भी सामने आया है

हालांकि गोली मारने का लाइव फुटेज भी सामने आया है। जिसमें आप आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं किस तरह से अपराधियों के द्वारा एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया है। वहीं गोली लगने से युवक सड़क पर ही गिर गया। इस हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर निजी क्लीनिक पर पहुंचकर हंगामा और मारपीट करना शुरू कर दिया। आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं कि किस तरह से मारपीट हो रही है। यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर स्थित एक निजी क्लीनिक की है। मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर वार्ड नंबर-38 के रहने वाले शिवन महतो का 35 वर्षीय पुत्र अजीत महतो के रूप में की गई है।

मृतक अजीत सभी क्लीनिक पर जाकर कचरा उठाने का काम करता था

इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि मृतक अजीत कुमार सभी क्लीनिक पर जाकर कचरा उठाने का काम करता था। इस दौरान परिजनों बताया है कि शुक्रवार को वह अपना बकाया पैसा मांगने के लिए आया था। तभी निजी क्लीनिक के कुछ लोगों ने अजीत कुमार के साथ मारपीट किया। मारपीट करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे छोड़ दिया। आज जब वह घर जा रहा था तभी पांच की संख्या में अपराधी आया और अजीत कुमार को गोली मारकर हत्या कर दिया। उन्होंने बताया है कि डॉक्टर के गुंडे के द्वारा ही हत्या करवाया गया है। फिलहाल इस घटना से नाराज परिजनों ने क्लीनिक पर पहुंचकर जमकर हंगामा कर रहे हैं।

घटना के बाद मौके पर पहुंची SP मनीष, हंगामा कर रहे लोगों को समझाया

वहीं इस हत्या के बाद गुसाई भीड़ ने सड़क जाम कर दिया। साथ ही सड़क पर आग लगाकर पुलिस प्रशासन के सामने ही जमकर हंगामा किया। वहीं आक्रोशित लोगों ने घंटों तक एनएच-31 सड़क को जाम रखा। हालांकि एसपी मनीष कुमार ने लोगों को समझा बूझाकर एनएच-31 पर जाम को खत्म किया। जबकि लोगों के द्वारा निजी अस्पताल पहुंचकर अभी भी हंगामा कर रहे हैं। इस दौरान निजी क्लीनिक के स्टाफ का आरोप है कि शुक्रवार को शराब के नशे में धूत होकर चार-पांच की संख्या में आया और क्लीनिक पर बोलने लगा कि मेरा बाइक यहां से चोरी हो गया। इस दौरान उन्होंने बताया है कि उन लोगों को बोला गया कि अगर आपका बाइक यहां से चोरी हुआ है तो सीसीटीवी फुटेज में देखा जाएगा। तबतक में उन लोगों के द्वारा गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। मारपीट करने के बाद इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी। बताया जाता है कि डॉ. प्रभाकर ठाकुर क्लिनिक के सामने से एक दिन पहले अजीत कुमार महतो का बाइक चोरी हो गया था। इसी को लेकर डॉक्टर प्रभाकर के पास लगे सीसीटीवी देखने पहुंचा था तभी किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई।

मृतक अजीत ने डॉक्टर से कहा- अगर CCTV लगा हुआ तो मुझे देखने दिया जाए

मृतक अजीत महतो ने डॉक्टर से कहा कि अगर सीसीटीवी लगा हुआ तो मुझे देखने दिया जाए लेकिन डॉक्टर ने साफतौर पर सीसीटीवी देखने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। तभी बोलेरो पर सवार बदमाशों ने गोलीबारी कर दी ,जिसमें अजीत महतो की तीन गोली लगी है। आनन-फानन में परिजनों ने उठकर बेगूसराय के सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन ने बताया कि मृत अजीत महतो का जीजा को भी बंधक बनाने का आरोप लगाया है। गोली लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। वहीं डॉक्टर के क्लिनिक पर सैकड़ों की संख्या में एनएच-31 पर भीड़ लगी है, तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

यह भी देखें :

SP और सदर DSP नगर थाने पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटे

हालांकि घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष कुमार और सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है। फिलहाल इस घटना के बाद दोनों अपने-अपने तरीके से आरोप लगा रहे हैं। जिस तरीके से दिनदहाड़े अपराधियों के द्वारा एक युवक को गोली मारकर हत्या कर देती है और हत्या का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आता है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस का खौफ अपराधी के बीच खत्म हो चुका है। फिलहाल इस मौत के बाद अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। वहीं घटना सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

SP ने कहा- घटना की सूचना मिली उसके बाद से पुलिस जांच में जुटी 

इस संबंध में बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि डॉ. प्रभाकर ठाकुर के पास मारपीट की सूचना मिली थी बगल के ही रहने वाले झोपड़पट्टी के युवक के साथ मारपीट हुई थी। इस दौरान उन्होंने बताया है कि परिजनों के द्वारा आरोप लगाया गया है कि डॉक्टर के गुंडों के द्वारा ही अजीत कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े : दबंग का दबंगई, मासूम बच्चे की सिर पर कांटी से हमला कर की हत्या…

अजय शास्त्री की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe