डिजिटल डेस्क : भूकंप के तेज झटकों से म्यांमार और बैंकॉक में बुरी तरह डोली धरती, मची चीख -पुकार। भूकंप के तेज झटकों से म्यांमार और बैंकॉक में शुक्रवार को धरती बुरी तरह डोल गई एवं कांप उठी।
इससे लोग दहशत में घरों-दफ्तरों से चीखते-चिल्लाते हुए बाहर की ओर भागे। चहुंओर इस भूकंप से दोनों ही स्थानों पर भारी तबाही का अंदेशा जाहिर किया गया है लेकिन तत्काल कोई जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।
म्यांमार के भूकंप के तेज झटके लगे हैं। झटके इतने तेज थे कि लोग दहशत में आ गए और अपने घरों-दफ्तरों से बाहर निकल आए। बताया गया कि यहां अब तक भूकंप के दो झटके महसूस किए गए हैं।
दोनों भूकंप की तीव्रता छह और सात के आसपास मापी गई है। भूकंप के झटके थाईलैंड तक महसूस किए गए। बैंकॉक में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला।
20 मिनट में म्यांमार में लगे भूकंप के 2 झटके
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, म्यांमार में 20 मिनट के अंदर भूकंप के दो तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7 और 7.2 मांपी गई है। इस तीव्रता के भूकंप अक्सर भारी तबाही माचते हैं।
सोशल मीडिया निर्माणाधीन इमारतों के गिरने के वीडियो सामने आ रहे हैं। हालांकि, इनकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। NCS (नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी) के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई।
कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि म्यांमार रुक-रुककर लगातार भूकंप के झटके लग रहे हैं। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर गहराई में था। भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक भूकंप का एपिसेंटर म्यांमार के साउदर्न कोस्ट के सागाइंग के पास था।
भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के GFZ भूविज्ञान केंद्र ने कहा कि- दोपहर का भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर था। इसी वजह से भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया है।

सुप्रसिद्ध अवा ब्रिज के भूकंप में गिरने की फैली सूचना
शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 और 6.4 तीव्रता के दो लगातार भूकंप आए। दावा किया जा रहा है कि म्यांमार के मांडले में इरावदी नदी पर बना सुप्रसिद्ध अवा ब्रिज गिर गया है। भूकंप में कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।
भूकंप इतना तेज था कि करीब 900 किलोमीटर दूर बैंकॉक में भी इसके झटके महसूस किए गए। भूकंप की वजह से थाईलैंड और म्यांमार के पूलों से पानी बहने लगा। वहीं कई बिल्डिंग के नष्ट होने की बात कही गई है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक भूकंप आने पर इमारतों में अलार्म बजने लगे और घबराए हुए निवासियों को घनी आबादी वाले सेंट्रल बैंकॉक में ऊंची इमारतों वाले कॉन्डोमिनियम और होटलों की सीढ़ियों से नीचे उतारा गया।
लोगों को हताहत से बचने के लिए सड़कों पर ही रहने के लिए कहा गया है।

नाव की तरह हिलीं बैंकॉक और म्यांमार के शहरों में बड़ी-बड़ी इमारतें
शुक्रवार को आए इसि भूकंप के तेज झटके की वजह से बैंकॉक और म्यांमार के शहरों में बड़ी-बड़ी इमारतें नाव की तरह हिलने लगी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में लोग चीखते-चिल्लाते हुए सड़कों पर भाग रहे हैं। म्यांमार और थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप के तेज झटकों से दोनों देशों को कितना नुकसान हुआ है, उसकी जानकारी अभी तक नहीं आई है।
मौसम विभाग के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.7 थी। बताया जा रहा है कि दोनों ही देशों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की वजह से बैंकॉक में एक गगनचुंबी इमारत के गिरने की खबर है।

यह बिल्डिंग निर्माणाधीन था, जो भूकंप के झटके को सह नहीं पाया। इसी तरह कई और वीडियो भूकंप के बाद के वायरल हो रहे हैं, जिसमें भूकंप के बाद के दहशत को देखा जा रहा है।
भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक भूकंप का एपिसेंटर म्यांमार के साउदर्न कोस्ट के सागाइंग के पास था। बता दें कि 6 दिन बाद थाईलैंड में बिम्सटेक का आयोजन होना है।
बिम्सटेक के लिए बिम्सटेक के सदस्य थाईलैंड जाएंगे। 3 से लेकर 6 अप्रैल तक थाईलैंड में बिम्सटेक सम्मिट प्रस्तावित है। इस बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जाएंगे।
Highlights