Domestic dispute leads to Suicide
रांची: एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन ने टोंको में किराए के घर में रहने वाले 35 वर्षीय प्रदीप मिंज का शव बरामद किया है। प्रदीप ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली थी। जब मैके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे, तब तक शव की हालत काफी खराब हो चुकी थी।
पुलिस जांच में पता चला है कि प्रदीप के अशांत वैवाहिक जिवन था। पेशे से राजमिस्त्री, शाम को नशे में घर लौटने की आदत थी, जिसके कारण उसकी पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा होता था।
शराब पीने की वजह से अक्सर घरेलू हिंसा की घटनाएं होती थीं, जिसके कारण उसका उसकी पत्नी के साथ लगातार विवाद होता था कुछ दिन पहले पति पत्नी के बीच विवाद और बढ़ गया जब प्रदीप ने कथित तौर पर नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट की।
अपनी सुरक्षा के डर और बार-बार होने वाले दुर्व्यवहार से परेशान होकर, प्रदीप की पत्नी मायके चली गई। जिसके बाद प्रदीप ने आत्महत्या कर लिया।