Thursday, July 31, 2025

Related Posts

डोनाल्ड ट्रंप का एकतरफा फैसला, भारत पर इतना प्रतिशत टैरिफ लगाने का किया ऐलान, जानिए क्या होगा नुकसान

Desk. भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चल रही ट्रेड डील बातचीत के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एकतरफा बड़ा फैसला लेते हुए भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। यह शुल्क 1 अगस्त 2025 से लागू होगा।

डोनाल्ड ट्रंप का सोशल मीडिया पर पोस्ट

डोनाल्ड ट्रंप ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देते हुए कहा, “भारत हमारा मित्र है, लेकिन वर्षों से हमने भारत के साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि वहां के टैरिफ दरें दुनिया में सबसे अधिक हैं।” ट्रंप ने यह भी कहा कि ऐसे भारी टैक्स अमेरिका के लिए नुकसानदेह हैं और यह अमेरिकी व्यापार वृद्धि में बाधा डालते हैं।

रूस से भारत की निकटता पर आपत्ति

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा रूस से सैन्य उपकरणों की खरीद पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया रूस पर दबाव बना रही है कि वह यूक्रेन पर हमला बंद करे, तब भारत का रूस के साथ व्यापार बढ़ाना उचित नहीं है। इसी कारण अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है।

भारत-अमेरिका व्यापारिक स्थिति

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जून तिमाही 2025 में भारत का अमेरिका को निर्यात 22.8 प्रतिशत बढ़कर 25.51 अरब डॉलर हो गया है, जबकि अमेरिका से आयात 11.68 प्रतिशत बढ़कर 12.86 अरब डॉलर पहुंच गया। इससे यह स्पष्ट होता है कि अमेरिका भारत का एक अहम व्यापारिक साझेदार बना हुआ है।

भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार

वहीं भारत सरकार की ओर से अब तक इस फैसले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि विदेश मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय जल्द ही अमेरिका के इस फैसले पर चर्चा करेंगे।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe