Thursday, July 31, 2025

Related Posts

PAN 2.0 को लेकर ना घबराएं, आयकर विभाग ने बताई अपडेटेड PAN में पता बदलने की विधि

डिजीटल डेस्क : PAN 2.0 को लेकर ना घबराएं, आयकर विभाग ने बताई अपडेटेड PAN में पता बदलने की विधि। केंद्रीय कैबिनेट की ओर से PAN कार्ड को अपडेट करने की परियोजना को मंजूरी देते ही PAN 2.0 को लेकर आम लोगों में तमाम प्रकार की आशंकाएं फैलने लगीं।

सबसे ज्यादा लोगों को जेहन में यही डर सताने लगा कि PAN कार्ड के पहले दर्ज पते को कैसे अपडेट करवाकर PAN 2.0 यानी अपडेटेड PAN को हासिल किया जा सकेगा। अब इस बारे में खुद आयकर विभाग ने सारी दुविधाएं खत्म कर दी हैं।

PAN 2.0 कार्ड के लिए ऐसे बदल सकते हैं अपना पता…

PAN 2.0 यानी अपडेटेड PAN कार्ड पाने के लिए उसमें पहले दर्ज अपना पता बदलने के तरीके का खुद आयकर विभाग ने खुलासा किया है।

आयकर विभाग की ओर से कहा गया है कि जो PAN धारक अपना पता बदलना चाहते हैं या उसमें कुछ संशोधन कराना चाहते हैं, वे वह फ्री में करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें NSDL या UTIISL की वेबसाइट पर जाकर आधार की मदद से अपना पता बदलना या जरूरी संशोधन करना होगा।

PAN कार्ड में घर का पता बदलवाने के लिए धारक को सबसे पहले UTIISL की वेबसाइट पर जाना होगा। फिर धारक को PAN नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरना होगा। सारा डिटेल भरने के बाद एड्रेस चेंज के ऑप्शन पर क्लिक करने से आधार कार्ड की मदद से धारक का एड्रेस अपडेट हो जाएगा।

अपडेटेड पैन की सांकेतिक तस्वीर।
अपडेटेड पैन की सांकेतिक तस्वीर।

आयकर विभाग ने बताया – अपडेट के लिए अप्लाई करने पर ही जारी होगा नया PAN कार्ड

इसी क्रम में PAN 2.0 को लेकर परेशान नागरिकों के मन में उपजी शंकाओं के समाधान के लिए आयकर विभाग अपनी ओर से इस बारे में कुछ अहम जानकारियां दी हैं।

आयकर विभाग ने कहा है कि नया PAN कार्ड तभी जारी किया जाएगा, जब कार्डधारक उसके अपडेट या संशोधन के लिए अप्लाई करेगा। अर्थात, जब धारक नए अपडेटेड PAN के लिए अप्लाई करेंगे तभी उनको क्यूआर कोड वाला नया PAN डिलीवर होगा और उनका पुराना PAN कार्ड वैलिड रहेगा।

बता दें कि केंद्र सरकार ने PAN कार्ड को अपडेट करने वाले प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत इस नए प्रोजेक्ट को शुरू किया जा रहा है। कैबिनेट के इस फैसले के बाद से ही PAN से जुड़े कई सवाल लोगों के मन में आने शुरू हो गए थे। उनमें से एक बड़ा मसला एड्रेस चेंज करने और नए पैन कार्ड की डिलीवरी से भी जुड़ा था।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe