पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां छात्राओं की सुझबुझ से कई छात्र छात्राओं की जान बच गई। मामला पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र के कोइला बेलवा में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है। बताया जा रहा है कि यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने स्कूल के पानी की टंकी में जहर मिला दी जिससे दर्जनों छात्रों की जान जा सकती थी।
बुधवार की सुबह दो छात्राएं जब विद्यालय पहुंची तो उन्हें कुछ दुर्गन्ध महसूस हुआ और फिर उन्होंने प्रधानाध्यापक को मामले की जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद जब जांच की गई तो पानी की टंकी के पास जहर के पुड़िया का रैपर मिला जिसे देखने के बाद प्रधानाध्यापक आनन फानन में सभी नलों का पानी बंद कर टंकी की साफ सफाई में जुट गए।
बताया जा रहा है कि गनीमत थी कि स्कूल खुलने से पहले ही मामले की जानकारी मिल गई जिसके बाद आनन फानन में कार्रवाई की गई और छात्र छात्राओं की जान बच गई अन्यथा दर्जनों छात्र छात्रा प्रभावित हो सकते थे। मामले की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।
मामले में चकिया थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कूली बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया गया है। मामला बहुत ही गंभीर है, पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है। जल्दी ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। मामला सामने आने के बाद स्थानीय अभिभावकों में भी आक्रोश व्याप्त है।
अभिभावकों ने कहा कि यह बहुत ही गलत कदम है और बच्चों की जिंदगी के साथ खेलने की कोशिश की गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये और स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये जाएं ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- बेतिया : महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने गरीब व असहाय लोगों को वितरण किया कंबल…
School School School School
School </span
Highlights
















