गया: सोमवार को दर्जनों महादलित परिवार गया समाहरणालय सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचे। सभी ने सदर एसडीओ किशलय श्रीवास्तव से मिलकर अपनी बात रखी और जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। सभी लोगों ने बताया कि उनके पास सरकार के दी गई जमीन को स्थानीय दबंग जबरन हथियाना चाहते हैं और उन्हें बार बार घर छोड़ कर भागने के लिए कहते हैं।
उन लोगों ने आरोप लगाया कि दबंग लोग नहीं भागने की स्थिति में जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं साथ ही उनकी जमीन को गलत तरीके से बेच रहे हैं। लोगो ने बताया कि विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघरी टांड मोहल्ले में सभी लोगों का मिला कर कई एकड़ जमीन है जिसपर दबंग भूमाफिया जबरन कब्ज़ा कर बेचना चाहते हैं। वे लोग समय समय पर हथियार से लैस हो कर आते हैं और धमकी भी देते हैं।
लोगों ने बताया कि दबंग भूमाफिया पैसे दिलाने के नाम पर सभी के जमीन का पैमाना कागज हथिया लिया और अब अवैध तरीके से जमीन बेचने लगे हैं। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं साथ ही घर बार छोड़ कर भागने की धमकी देते हैं। मामले में सदर एसडीओ किशलय श्रीवास्तव ने महादलित परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए जांच का आदेश जारी किया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- जन सुराज बनेगा Political Party, पहले दलित को मिलेगा नेतृत्व का मौका
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
Gaya Gaya Gaya
Gaya