नवादा : अकबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा गांव के रविदास टोला में डायरिया से 2 दर्जन से अधिक लोग पीड़ित हैं. जिनका अलग-अलग स्थानों पर इलाज चल रहा है. जितिया के अगले दिन घर का खाना खाने के बाद सभी की हालत ख़राब हो गयी. डायरिया से पीड़ित अब तक अलग-अलग दिनों में कुल 3 लोगों की मौत हुई है. जिसमें एक महिला और दो बच्ची शामिल हैं. वहीं एक बच्चे की स्थिति को गंभीर देखते हुए पावापुरी मेडिकल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
फिलहाल सदर अस्पताल में 20 लोगों का इलाज किया जा रहा है जिसमे महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग का इलाज़ चल रहा है. जबकि बाकी बचे लोगों का निजी क्लीनिक में भी इलाज चल रहा है. डायरिया का प्रकोप बढ़ने के बाद नवादा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फरहा गांव पहुंचकर राहत कैंप चलाया. जहां डायरिया से पीड़ित लोगों का इलाज किया गया. नवादा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और बाकी जो मरीज है उनका नवादा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल मेडिकल टीम गांव में कैंप कर रही है.
रिपोर्ट : अनिल शर्मा