पूर्णिया : पूर्णिया निबंधन कार्यालय सह परामर्श केंद्र से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। जहां निबंधन कराने पहुंचे छात्रों को डीआरसीसी कर्मियों के द्वारा डंडे से पिटा गया। यहां सोचने वाली बात है कि यह कि छात्र तो अपना-अपना निबंधन कराने पहुंचे थे। आखिर क्या वजह रही कि निबंधन कर्मियों को लाठीचार्ज करना पड़ा। शिष्टाचार में रखने और कतारबद्ध करने के लिए पुलिस बल भी तैनात थी। जब छात्रों को कर्मियों के द्वारा पीटा जा रहा था तब पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। लेकिन वह बिना काम किए ही रुपए ले रही है जो वीडियो में साफ दिख रहा है।
DRCC के मैनेजर ने कहा- कोई गलत नहीं किया गया है, थोड़ी देर शोरगुल बढ़ी थी उसे किया गया कंट्रोल
निबंध कर्मियों को सोचना चाहिए था कि यह किसी स्कूल का कक्षा नहीं है वे जो हरकत कर रहे हैं।डीआरसीसी के कैमरे में कैद हो रहा है। जिसे मानो शासन-प्रशासन का कोइ भय नहीं है। समूचे मामले को लेकर डीआरसीसी के मैनेजर ने बताया कि कोई गलत नहीं किया गया है थोड़ी देर शोरगुल बढ़ी थी उसे कंट्रोल किया गया है। अब आप ही विजुअल में देखकर फैसला करें कि इस तरह भीषण गर्मी में कोई बच्चों के साथ इस कदर बर्ताव करता है। यह हरकत से जिला प्रशासन और बिहार सरकार पर सवालिया चिन्ह खड़ा होता है। जरूरत है वरिय पदाधिकारी को की वीडियो के आधार पर संज्ञान लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई करें। जानकारी के मुताबिक, इस तरह के कार्य पूर्व में भी हो चुकी है।
यह भी पढ़े : भू-माफिया और दबंगों का मनोबल हाई, सरकारी जमीनों को कब्जाने…
यह भी देखें :
श्याम नंदन की रिपोर्ट
Highlights