पान की दुकान में नशे का कारोबार, फिर हुआ……

पान की दुकान में नशे का कारोबार, फिर हुआ......

Giridih- गिरिडीह पुलिस ने नशे का कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक जेनरल दुकान और एक पान की दुकान में छापेमारी करते हुए वहां से भारी मात्रा में गांजा की पुड़िया बरामद किया है।

ये भी पढ़ें-सीता सोरेन को रांची आने से किसने रोका ! 

बता दें कि बीते 22 मार्च को एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि हरिहर धाम स्थित जेनरल स्टोर दुकान में अवैध गांजा बेचा जा रहा है। इस संबंध में एसपी के निर्देश पर बगोदर सरिया के एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।

काले रंग की प्लास्टिक में निकला 47 पुड़िया गांजा

इस टीम में बगोदर थाना प्रभारी सुखसागर सिंह चौधरी, पुअनि अनुषेक कुमार, जय प्रकाश कुमार व अन्य सशस्त्र बल शामिल हैं। जिसके बाद वहीं हरिहर धाम स्थित जेनरल स्टोर दुकान पहुँचकर दुकानदार के समक्ष दुकान की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में दुकान के ड्रॉवर से काले रंग के प्लास्टिक में गांजा का 47 पुड़िया मिला। जिसका कुल वजन 90 ग्राम पाया गया।

पान की दुकान से 200 पुड़िया बरामद

दुकानदार की निशानदेही पर बगोदर बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप गुमटी में छापेमारी किया। छापेमारी के क्रम में बगोदर बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप गुमटी से काला रंग के प्लास्टिक में गांजा का 200 पुड़िया बरामद किया गया, जिसका कुल वजन 410 ग्राम है।

22Scope News

ये भी पढ़ें-Big Breaking-चतरा में ACB की बड़ी कार्रवाई, रंगेहाथ…… 

छापेमारी के बाद पुलिस ने गांजी तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बगोदर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं गिरफ्तार व्यक्तियों के विरूद्ध बगोदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी में मंझलाडीह रेवतलाल राणा और बगोदर का अमरजीत कुमार शामिल है।

Share with family and friends: