कोसी नदी में लगातार कटाव के कारण जल में समा रहा यह विद्यालय, ग्रामीणों में डर का माहौल

खगड़िया : जिले के अंतर्गत बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में कोसी नदी का तांडव अब धीरे-धीरे दिखाना लगा। कोसी अब रौद्र रुप धारण कर चुकी हैं। गांधीनगर गांव को लीया जाय, तो शायद गांधीनगर के समीप हो रहे कटाव से लोग परेशान और हैरान हैं। हालांकि प्रशासनिक पदाधिकारी एसी की ठंढ़ी हवा खाते रहे और इधर देखते ही देखते गांधीनगर के प्राथमिक विद्यालय का अधिकांश हिस्सा कटाव से कोसी में समा गया।

स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि अब कटाव पर नियंत्रण करने कि कोशिश नहीं किया जाता है तो गांधीनगर में और भी कटाव होना तय है। अब यह देखना होगा कि यह घटना के बाद विभागीय पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक पदाधिकारि कटाव को रोकने के लिए क्या कुछ कदम उठाते हैं।

https://22scope.com/bihar-the-bridge-being-built-on-the-river-ganges-in-khagaria-collapses-for-the-second-time-this-bridge-will-connect-bhagalpur-and-khagaria/

राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: