मुख्यमंत्री ग्राम सड़क पर भीषण जल जमाव की स्थिति से स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी

खगड़िया:  जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग व खीराडीह दो गांवों को जोड़ने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क पर भीषण जल जमाव की स्थिति से स्थानीय लोगों की आवागमन में बढ़ी पड़ेशानी। धरातल पर जाकर देखने से सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि यह जल जमाव कहीं और हीं नहीं बल्कि सियादतपुर अगवानी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मिथलेश कुमार के घर के सामने की है। बताते चलें कि कहने और सुनने को तो मिलती है और मिलती रहेगी कि स्थानीय जनप्रतिनिधि दूसरे की अर्थात जनता की समस्या को सुलझाना में लीन हैं, पर यहां तो औरों की समस्या के दूर करने में खुद की समस्या में हीं उलझे नजर आए। इसके सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अन्य की समस्या के प्रति पंचायत समिति सदस्य कितना प्रतिशत सजक होंगे। आपको ज्ञात हो कि दुर्गा पूजा आगामी 15 अक्टूबर से शुरू हैं संझौती देने के लिए भगवती मंदिर डुमरिया बुजुर्ग में खीराडीह व डुमरिया बुजुर्ग की सैकड़ों महिलाएं नित्य प्रतिदिन सुबह-शाम जल जमाव होकर ही मंदिर जाएंगे। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारियों को इसकी चिंता नहीं है।

प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की 32,213 लाख की राशि से अगवानी बस स्टैंड से खीराडीह गांव को जोड़ने वाली पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया था। लेकिन उक्त सड़क में जल निकासी नहीं रहने के कारण गांव के बारिश का पानी सड़क पर ही महीनों भर जमा रह जाता है। विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करें तो वर्तमान समय में लगातार दूषित जल और कचड़े की ढेरों लगे रहने के कारण डेंगू का प्रकोप भयावह स्थिति ले चुकी है। दुर्भाग्यवश उक्त घनी आबादी के बीच जल जमाव अब बदबू देने लगी है तथा स्थानीय लोगों के बीच डेंगू का प्रकोप भी एक मुसीबत बनी हुई है।

ग्रामीणों ने कहा कि दो गांव डुमरिया बुजुर्ग व खीराडीह को जोड़ने वाली पीसीसी सड़क पर बारिश का पानी जमा है, आबादी के बीच जमा पानी के सड़ने से बदबू दे रही है। कहना मुश्किल है कि कभी भी किसी भी लोगों को डेंगू अपना शिकार बना सकता है। जलजमाव से लोगों के बीच संक्रमण फैलने की आशंका लगी हुई है।

Share with family and friends: