अग्निपथ योजना के विरोध के कारण रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

जानिए कब से कब तक नहीं चलेगी ट्रेन

ट्रेनों के परिचालन में रेलवे ने किया अस्थाई बदलाव

हाजीपुर : अग्निपथ योजना के विरोध के कारण रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है.

रेलवे ने बिहार में चल रहे धरना प्रदर्शन के कारण यात्री सुरक्षा और संरक्षा के कारण

दूसरे क्षेत्रीय रेलों से खुलकर पूर्व मध्य रेल से गुजरने और

पहुंचने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है.

उपद्रवियों ने दर्जनों ट्रेनों में लगाई आग

रेलवे का कहना है कि सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी.

अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में सबसे ज्यादा हिंसा हुई है. राज्य के विभिन्न जिलों में उपद्रवियों ने दर्जनों ट्रेनों में आग लगा दी और कई शहरों और कस्बों में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. रेलवे अधिकारियों के अनुसार अकेले बिहार में 200 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है.

सुरक्षा के कारण रेलवे ने लिया फैसला

रेलवे का कहना है कि यात्रियों और रेल संपत्तियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 18.06.2022 को 20.00 बजे से 19.06.2022 को 04.00 बजे तक तथा पुनः 19.06.2022 को 20.00 बजे से 20.06.2022 को 20.00 बजे तक ही पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने/पहुंचने वाली ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.

कई ट्रेनों का परिचालन ठप

अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं का प्रदर्शन हिंसक होने से पिछले 2 दिनों से बिहार से आने जाने वाली कई ट्रेनों का परिचालन ठप है. वहीं बहुत सी ट्रेनें लेट चल रही है. जिसकी वजह से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खास तौर से मरीज और दूसरे जरूरी कामों के लिए जा रहे लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है.

रिपोर्ट: शक्ति

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + fourteen =