उपराजधानी दुमका में एक बार फिर से एक आदिवासी युवती का शव पेड़ से लटकता मिला मिला है.
Dumka– कुंड थाना क्षेत्र के बर तल्ला गांव के बाहर एक आदिवासी युवती का शव पेड़ से लटकता मिला है. शव को देखते ही ग्रामीणोंं ने इसकी सूचना पुलिस को दिया, पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया।
मृतिका 5 दिन से घर से थी गायब, पेड़ से लटकता मिला
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका 10वीं की छात्रा थी वह काठी कुंड थाना क्षेत्र की आमगाछी गांव की रहने वाली थी कुछ दिन पूर्व अपने बड़े पिता के घर बरतला गांव आई थी. 5 दिन पहले वह किसी को बताए बिना ही घर से चली गई थी.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी, श्यामल कुमार मंडल
थाना प्रभारी श्यामल कुमार मंडल का कहना है कि
मंगलवार की शाम को मृतका परिजनों के परिजनों की ओर से
गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया था.
जबकि बुधवार की सुबर को ही उसका शव मिल गया, शव पूरी तरह से खराब हो चुका है.
उससे काफी दुर्गंध आ रही है. ऐसा लगता है कि छात्रा की मौत कई दिन पहले हो चुकी है.
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
पूरे मामले की जांच के बाद ही इस बात की जानकारी मिलेगी
कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का.
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने किया ट्वीट