बेरमो: डुमरी विधानसभा उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. मतदान कर्मी और सुरक्षाकर्मी ईवीएम मशीन को लेकर तारा नारी उच्च विद्यालय पहुंच चुके हैं. कल(5 सितंबर) चंद्रपुर प्रखंड अंतर्गत तीन क्लस्टर बनाया गया है. जिसमें कुल 45 बूथ है. तारा नारी उच्च विद्यालय को क्लस्टर बनाया गया है. जहां 26 बुथों के 104 मतदान कर्मी है. पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाकर्मी भी हैं. जिसमें सीआईएसएफ के जवान और जिला बल को लगाया जा रहा है. वह भी क्लस्टर में पहुंच चुके हैं. जिसमें जुनौरी में 329, 330, 331,जुनोरी टांड में 332 और पोपलो 333, 334 बूथ बनाया गया है.
रिपोर्टः मनोज