1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति लागू करने की मांग
Ranchi– तृतीय अनुपूरक बजट के समर्थन में बोलते हुए विधायक मथुरा महतो ने दावा किया कि सरकार जल्द ही 1932 का खतियान आधारित स्थानीय नीति के लागू करेगी. हमारी सरकार को किसानों की भी चिंता है, उनका ऋण माफ किया जाएगा. किसानों को लेकर कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, हमारी कोशिश उन्हे आत्मनिर्भर बनाने की है.
भाजपा विधायक सीपी सिंह के एक प्रश्न के जवाब में चर्चा के दौरान मथुरा महतो ने इस बात को स्वीकार किया कि आज भी झारखंड आन्दोलनकारी सबसे ज्यादा उपेक्षित है, लेकिन पूर्व की सरकारों में इनकी सुध नहीं ली गयी. हमारी सरकार इस दिशा में प्रयासरत है.
बीजेपी विधायक अनंत ओझा का आरोप, चालीस फीसद राशि भी खर्च नहीं कर पायी सरकार
तृतीय अनुपूरक बजट के कटौती प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कहा कि कल बजट पेश होने वाला है और आज उससे पहले सरकार अनुपूरक बजट ला रही है.
सरकार कहती थी कि खजाना खाली है, जबकि सच्चाई यह है कि सरकार अपने बजट का 40 फीसद राशि भी नहीं खर्च नहीं कर पायी. सरकार ने आधारभूत संरचना के क्षेत्र में कोई काम नहीं किया, सारे वादे खोखले निकले, न तो बेरोजगार युवाओं को पांच हजार का बेरोजगारी भत्ता दिया गया और न ही पांच लाख युवाओं को रोजगार मिला.
दलित, पिछड़ों की बात करने से भाजपा के पेट में दर्द हो रहा- बंधु तिर्की
अनुपूरक बजट के समर्थन में बोलते हुए कांग्रेस विधायक उमा शंकर अकेला ने कहा कि राज्य के विकास के लिए बजट और अनुपूरक बजट की आवश्यकता है. झारखंड निर्माण के बाद 20 वर्षों तक भाजपा ने सिर्फ लूटने का काम किया है. हमारी सरकार दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की बात करती है, इसके कारण भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है.
पिछले नौ माह से नहीं किया जा रहा है वृद्धा पेंशन का भुगतान- बंधु तिर्की
अनुपूरक बजट पर बोलते हुए कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि पिछले नौ महीन से वृद्धा पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसके कारण क्षेत्र में जाने पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ता है. लोग अपना पासबुक जला रहे हैं. सत्ता आती-जाती रहती है, लेकिन जनाधार का सम्मान करना चाहिए. विपक्ष का मीडिया और सोशल मीडिया का तंत्र मजबूत है, इसी तंत्र का इ्स्तेमाल कर जनता को दिग्भ्रमित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री तक को गाली दी जा रही है.
रिपोर्ट- मदन