बेतिया : इस वक्त की बड़ी खबर बेतिया के नौतन से है जहां थाना क्षेत्र के मंगलपुर कला के वार्ड नंबर-5 में मापी के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। वहीं इस दौरान गोली भी चली है जिसमें एक वृद्ध महिला प्रतिमा कुंवर (65 साल) के पैर में गोली लगी है। वहीं मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायल में मंगलपुर गुदरिया के रविकांत उपाध्याय, शशी कांत उपाध्याय, मंगलपुर कला के प्रमोद पांडेय, भोला कुमार और शिवाकांत कुमार घायल हो गए।
Highlights
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल में जुटी
घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं घायल को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौतन में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है। हालांकि दोनों पक्ष एक दूसरे पर गोली चलाने का आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं सत्यता की जांच में पुलिस जुटी है।
यह भी देखें :
रिपू उपधया और कामेश्वर पांडेय के बीच पूर्व से जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
जानकारी के अनुसार, मंगलपुर कला के रिपू उपधया और मंगलपुर गुदरिया के कामेश्वर पांडेय के बीच पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसकी मापी हो रही थी। उसी दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हुआ और गोली भी चली है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पहुंचकर सत्यता की जांच में जुटी है। अभी किसी भी पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : 11 हजार तार की चपेट में आया किसान, लगी शरीर में आग, हुई मौत…
दीपक कुमार की रिपोर्ट