पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण में वाहन जांच के दौरान बाइक सवार दंपत्ति के साथ बदसुलूकी मामले में 6 पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्वी चंपारण के डीआईजी हरिकिशोर राय ने सख्त कार्रवाई करते हुए छतौनी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार, अपर थानाध्यक्ष आरिफ हुसैन, पीएसआई इन्द्रकांत कुमार, मोहिनी कुमारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बता दें कि बीते दिनों पिंटू कुमार अपनी पत्नी के साथ बाइक से अपने घर भीतहा जा रहे थे इसी दौरान छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर में अँधेरे में खड़ी पुलिस की टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की। जब तक उन्होंने अपनी बाइक रोकी तब तक बाइक थोड़ी आगे बढ़ गई जिसके बाद पुलिसकर्मी नाराज हो गये और आईकार्ड की मांग की। इस दौरान उनकी कुछ कहासुनी हो गई तब पुलिसकर्मियों ने पिंटू के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान हंगामा सुन कर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गये और थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार भी पहुंचे।
यह भी पढ़ें – एक पक्ष ने युवक को मारी गोली तो दूसरे पक्ष के लोगों ने पिता पुत्र को उठा लिया, फिर…
पुलिसकर्मियों ने विरोध कर रहे लोगों को थाना की गाड़ी में जबरन बैठने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की काफी विरोध की। काफी देर के कहासुनी के बाद स्थिति सामान्य हुई लेकिन लोगों में आक्रोश कम नहीं हुआ। इस कहासुनी का वीडियो कुछ लोगों ने बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद पुलिस पर भी सवाल उठने लगे। मामले का वीडियो सामने आने के बाद अब डीआईजी ने मामले में कार्रवाई की और थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- 22 को भागलपुर पहुंचेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस विधायक ने कहा…
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट