Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

पूर्वी चंपारण: 24 घंटे में दो बड़ी वारदात, बेख़ौफ़ अपराधियों ने पुलिसिया व्यवस्था को…

पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण में इन दिनों अपराधी इतने बेख़ौफ़ हैं कि पुलिसिया व्यवस्था को धता बताते हुए बीते 24 घंटे में दो बड़ी वारदात को अंजाम दे चुके हैं। घटना मोतिहारी के तुरकौलिया थाना क्षेत्र की है जहां अपराधियों पहले घर में घुस कर एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी तो बुधवार को एक सीएसपी में घुस कर लूटपाट करते हुए संचालक को गोली मार दी।

घायल सीएसपी संचालक रामपुकार सहनी ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह आज भी अपने सीएसपी केंद्र में बैठे थे। इस दौरान वहां काफी ग्राहक भी तभी एक बाइक पर सवार हो कर तीन अपराधी आये। सभी अपराधियों ने अपना मुंह ढंक रखा था। आते ही उन लोगों में से एक ने मेरा लैपटॉप छीनने की कोशिश की और विरोध करने पर बंदूक तान दिया। भागने के दौरान बदमाशों ने गोली चलाई जो कि उन्हें लग गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें – नीतीश सरकार ने युवाओं को दी बड़ी खुशखबरी, बिहार SSC में…

घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। मामले में सदर डीएसपी दिलीप सिंह ने बताया कि तुरकौलिया थाना क्षेत्र में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मार कर घायल कर दिया है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   नीतीश का बड़ा तोहफा! सरकारी नौकरी की राह से हटा ‘फीस’ का बोझ, कैबिनेट से भी हुआ पास…

पूर्वी चंपारण से सोहराब आलम की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe