ईडी रेडः अवैध बालू खनन मामले में खत्म हुई ईडी की छापेमारी, 15 करोड़ के बैंक लॉकर, 2 करोड़ कैश और कागजात जब्त

रांचीः धनबाद और हजारीबाग में बिहार के अवैध बालू खनन से जुड़े मामले में चल रही ईडी रेड अब समाप्त हो गई है. छापेमारी लगातार 36 घंटे तक चली. ईडी की टीम ने कारोबारियों के घर से बालू कंपनी ब्राडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी तमाम कागजातों को खंगाला. साथ ही अलग-अलग ठिकानों से लगभग 2 करोड़ नकद भी जब्त किया. इसके अलावा ईडी ने तमाम कारोबारियों के दफ्तर और घर के सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए. जिसकी जांच की जाएगी. साथ ही कई निवेश से जुड़े कागजात भी अपने साथ लर गयी है.

इसे भी पढ़ेंः 13 साल बाद दुष्कर्म पीड़िता को मिला न्याय

5 जून को शुरु हुई थी छापेमारी

ईडी रेडः अवैध बालू खनन मामले में खत्म हुई ईडी की छापेमारी, 15 करोड़ के बैंक लॉकर, 2 करोड़ कैश और कागजात जब्त

ईडी रेडः अवैध बालू खनन मामले में खत्म हुई ईडी की छापेमारी, 15 करोड़ के बैंक लॉकर, 2 करोड़ कैश और कागजात जब्त

5 जून की सुबह अवैध बालू खनन मामले को लेकर ईडी की टीम धनबाद और हजारीबाग के 5 बड़े कारोबारियों के यहां पहुंची और छापेमारी की थी. अवैध बालू खनन का मामला बिहार के औरंगाबाद से भी जुड़ा बताया जा रहा है. धनबाद में जगनारायण सिंह, सुरेन्द्र जिंदल, अशोक जिंदल, टीपी सिंह और पुंज सिंह के आवास और कार्यालय में इडी की छापेमारी की.

Share with family and friends: