Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

अंबा प्रसाद परिवार के बैंकिंग ट्रांजेक्शन की ED कर रही गहन जांच

रांची: ED ने शुक्रवार को हजारीबाग जिले के बड़कागांव की पूर्व कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, उनके पिता एवं झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, भाई अंकित राज और उनके करीबी चार्टर्ड अकाउंटेंट बादल गोयल से जुड़े आठ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह छापेमारी शनिवार को समाप्त हुई, जिसमें ईडी को बड़ी मात्रा में नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, बादल गोयल के ठिकाने से ED ने 15 लाख रुपये नकद, भूमि और बालू खनन से जुड़े निवेश के दस्तावेज तथा डिजिटल साक्ष्य जब्त किए हैं। ईडी अब जल्द ही चार्टर्ड अकाउंटेंट बादल गोयल को समन कर पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि पूछताछ के जरिए ईडी इस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचना चाहती है।

ईडी को अन्य ठिकानों से भी बालू खनन से जुड़े दस्तावेज मिले हैं, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि यह नेटवर्क बड़े पैमाने पर अवैध खनन में संलिप्त रहा है। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर ईडी अब एक-एक कर अन्य आरोपियों को भी समन भेजेगी और उन्हें रांची कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

बैंकिंग ट्रांजेक्शन की ED कर रही है गहन जांच –

ED की एक विशेष टीम अब अंबा प्रसाद, योगेंद्र साव, अंकित राज और उनके सहयोगियों से जुड़े बैंक खातों की लेन-देन गतिविधियों की जांच में जुट गई है। साथ ही, इन व्यक्तियों और उनके रिश्तेदारों के नाम पर पंजीकृत कंपनियों के वित्तीय रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

इस कार्रवाई से राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, क्योंकि अंबा प्रसाद और उनका परिवार झारखंड की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय रहा है। ईडी की अगली कार्रवाई पर सबकी नजर टिकी है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe