Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

Love Guru Teacher : छात्रा को लेकर रफू चक्कर हुआ BPSC शिक्षक

मोतिहारी : Love Guru Teacher –  बिहार में क्वालिटी एजुकेशन को लेकर नीतीश सरकार ने बीपीएससी शिक्षकों की बड़े पैमाने पर बहाली की थी। यह उम्मीद थी कि बीपीएससी शिक्षक शिक्षा के सुधार के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन करेंगे। मोतिहारी में बीपीएससी शिक्षक की काली करतूत से समाज ही नहीं बल्कि शिक्षा जगत भी शर्मसार हुआ है। मोतिहारी में अरेराज में रमसीरिया हाई स्कूल में तैनात बीपीएससी शिक्षक (Love Guru Teacher)  विजय कुमार ने 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा को ऐसा प्रेम का पाठ पढ़ाया की छात्रा को लेकर वह खुद रफू चक्कर हो गया।

Love Guru Teacher :

पटना के बख्तियारपुर के रहने वाले विजय कुमार की बीपीएससी शिक्षक में बहाली हुई थी और मोतिहारी के अरेराज रमसिरिया हाई स्कूल में उनकी पोस्टिंग हुई थी। छात्रों को पढ़ते पढ़ते बीपीएससी शिक्षक का नवीं क्लास की छात्रा से नैना चार हो गया। इसकी भनक गांव के लोगों को लगी तो गांव के लोगों ने एक बार विजय कुमार को समझाया भी था लेकिन विजय कुमार मानने वाले नहीं थे और नौवीं क्लास के छात्रा को लेकर वह फरार हो गए। जिसके बाद छात्रा के माता-पिता ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर शिक्षक पर बच्ची को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया।

यह भी देखें :

आपको बता दें कि पुलिस जांच में जुटी तो यह पता चला कि शिक्षक नवीं क्लास के छात्र से ही अपना दिल लगा बैठे हैं। छात्रा को लेकर वह फरार हो गए थे। पुलिस ने विजय कुमार को बलहा चौक से गिरफ्तार कर छात्रा को भी सकुशल बरामद कर टीचर को जेल भेज दिया है। नाबालिग लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग करना और उसको बहला फुसलाकर भगा ले जाना का बड़ा मामला है।वहीं बीपीएससी शिक्षक की इस काली कारतूस से समाज में जगहंसाई हो रही है। बीपीएससी के माध्यम से सरकार ने जिस उम्मीद के साथ शिक्षकों की बहाली की थी अब बीपीएससी शिक्षक के चरित्र पर ही बड़े सवाल उठने लगे हैं।

यह भी पढ़े : BPSC Controversy Political Hijack : BPSC मुद्दे को लेकर पप्पू ने फिर किया बंद का ऐलान

सोहराब आलम

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe