Dhanbad : न्यूज़ 22 scope के खबर का असर, अवैध बालू ढुलाई में लगे 3 हाईवा सहित 7 वाहन जब्त, अब आगे…

Dhanbad

Dhanbad : धनबाद में न्यूज़ 22 स्कोप की खबर का असर एक बार फिर से हुआ है। हमने रात के अंधेरे में बालू से तेल निकालने की खबर दिखाई तो डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में अवैध बालू की हो रहे कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डीएसपी मुख्यालय 2 संदीप गुप्ता ने बीती रात जीटी रोड पर सघन जांच अभियान चलाया।

5 लोग हिरासत में

जांच अभियान के तहत तीन अवैध बालू लदे हाईवा एवं दो टैक्टर और उनको स्काट कर रही दो लग्जरी कार को जब्त किया है। मामले में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लेते हुए गोविंदपुर और बरवाअड्डा थाने के सुपुर्द कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Baghmara : बीसीसीएल वर्क शॉप लूटपाट मामले में दो गिरफ्तार…

वहीं पूरे मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी संदीप गुप्ता ने बताया कि NGT की रोक के बाद अवैध बालू की हो रही तस्करी पर रोक को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाई गई है। गोविंदपुर थाना के बरवा और बरवाअड्डा थाना इलाके के समीप सभी वाहनो को जब्त किया गया है।

अवैध बालू लदे थे वाहनों को एस्कॉर्ट कर रही कार

जिस पर अवैध बालू लदे थे वाहनों को एस्कॉर्ट कर रही एक ब्रेजा कार को भी पकड़ा गया है उसमें उसका मालिक भी मौजूद था जो वाहनों को एस्कॉर्ट कर गतिविधियों पर नजर रख रहा था। अवैध खनन परिवहन के खिलाफ वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

न्यूज़ 22 scope ने प्रमुखता से दिखाया था खबर

बता दें कि अवैध बालू की हो रही तस्करी की खबर को न्यूज़ 22 scope ने प्रमुखता से दिखलाया था कि कैसे दलदली के रास्ते बरवा जीटी रोड के पास हाईवा पहुंचती है और वहां से गंतव्य की ओर प्रस्थान करती है। इस दौरान वाहनों का एस्कॉर्ट भी सिंडिकेट के द्वारा किया जाता है जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने उक्त कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें- Giridih : चिकन लेने निकले शख्स का सड़क किनारे मिला शव, हत्या का आरोप और…

हालांकि प्रशासन की टीम जिस प्रकार कार्रवाई करते हुए हाईवा को पकड़ा है और सिंडिकेट का खुलासा किया है ऐसे में यह उम्मीद जताई जा सकती है कि आने वाले समय में बालू की हो रही तस्करी पर लगाम लगाया जा सकेगा।

Share with family and friends: