खबर का असर: प्रशासन का चला बुलडोजर, किया कच्ची नाली का निर्माण, अब नहीं होगा स्कूल परिसर में जल जमाव

गोड्डा: जिले के मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय बलबड्डा में काफी दिनों से स्कूल परिसर में जल जमाव था. इस खबर को न्यूज 22 स्कोप ने प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आई. न्यूज 22 स्कोप में खबर लगने के बाद प्रशासन का बुलडोजर चला और कच्ची नाली का निर्माण किया गया. विद्यालय प्रांगण में जल जमाव होने के कारण विद्यालय की स्थिति काफी खराब हो गई थी.

इधर बलबड्डा थाना प्रभारी गिरधर गोपाल व मेहरमा इंस्पेक्टर बलवीर सिंह के सहयोग से जेसीबी से कच्ची नाली की खुदाई कर स्कूल परिसर से पानी को निकाल दिया गया है. थाना प्रभारी गिरधर गोपाल ने कहा जेसीबी के द्वारा कच्ची नाली की खुदाई कर दी गई है और स्कूल परिसर का पानी निकाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल जल जमाव स्कूल परिसर में नहीं होगा. थाना प्रभारी गिरधर गोपाल ने जल जमाव की समस्या वाली खबर को दिखाने के लिए न्यूज 22 स्कोप को धन्यवाद दिया.

रिपोर्टः प्रिंस यादव

Share with family and friends: