Friday, August 29, 2025

Related Posts

बेटे की गोद में बुजुर्ग ने ली अंतिम सांस, 5 मिनट के अंदर पत्नी ने भी त्याग दिए प्राण फिर…

पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण से एक अजीब प्रेम कहानी सामने आई है जहां 48 वर्षों तक एक दूसरे के साथ जीने के बाद अब बुजुर्ग दंपत्ति ने एक साथ ही दुनिया भी छोड़ी। मामला पूर्वी चंपारण के चिरैया थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव का है जहां शुक्रवार की सुबह एक 70 वर्षीय वृद्ध जमादार महतो ने अपने बेटे की गोद में अपनी अंतिम साँस ली। पति की मौत का अहसास होते ही उनकी 60 वर्षीया पत्नी राजपति देवी ने भी दुनिया छोड़ दी।

एक साथ पति पत्नी की मौत पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। इसके साथ ही लोगों के जुबान पर बस एक ही बात थी कि 48 वर्षों तक एक दूसरे का साथ देने के बाद दोनों ने एक साथ ही दुनिया भी छोड़ी। पृथ्वी पर दोनों ने एक दूसरे का साथ तो दिया ही अब स्वर्ग में भी साथ रहने चले गये। मृतक दंपत्ति के इकलौते बेटे नवल किशोर महतो ने बताया कि अहले सुबह 4 बजे के करीब उनके पिता को हिचकियाँ आने लगी। उसने अपने पिता का सर अपने गोद में लिया ही था कि कुछ ही पलों में उन्होंने दुनिया छोड़ दी।

यह भी पढ़ें – तेजस्वी ने PM को कहा पॉकेटमार, भाजपा जदयू ने पलटवार करते हुए कहा ‘पंजीकृत..’

पति की मौत की खबर उनकी मां को नहीं दी गई लेकिन पति की मौत का अहसास होने लगा और वह रोते हुए महज पांच मिनट के अंदर उनकी मां भी अपने प्राण त्याग दिए। गांव के सरपंच प्रतिनिधि चितरंजन कुमार ने कहा कि यह बुजुर्ग दंपत्ति सच्चे प्रेम के लिए एक निशल बन गये। सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में बुजुर्ग दंपत्ति का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर की गई जिन्हें उनके इकलौते पुत्र ने मुखाग्नि दी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   NDA मतलब नेशनल दामाद आयोग, PM के कार्यक्रम के बाद तेजस्वी ने जम कर साधा निशाना…

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe