तीन वर्षों से जमे अफसरों की चुनाव आयोग ने मांगी सूची

तीन वर्षों से जमे अफसरों की चुनाव आयोग ने मांगी सूची

रांची: चुनाव आयोग की ओर से राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को तीन वर्ष या उससे अधिक समय से एक ही पद पर जमे अधिकारियों व कर्मियों के तबादले से संबंधित रिपोर्ट मांगी है.

निर्वाची पदाधिकारियों से तबादले के बाद भी नव पदस्थापित कार्यालय के लिए, विरमित नहीं किये जानेवाले कर्मियों की सूची भी मांगी गयी है.

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के संयुक्त सचिव द्वारा सभी जिला निर्वाची पदाधिकारियों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि चुनाव आयोग ने आनेवाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गृह जिला या पदस्थापन स्थान में पिछले चार वर्षों के दौरान तीन वर्ष पूरा करने वाले निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारियों व कर्मियों को 15 फरवरी तक स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था.

निर्वाची पदाधिकारी जिला के अंतर्गत पुलिस सहित सभी विभागों के वैसे पदाधिकारियों व कर्मियों की सूची उपलब्ध करायें, जिनका स्थानांतरण चुनाव आयोग के निर्देश के बाद भी विभाग या जिला स्तर से नहीं किया गया है. इसके अलावा जिलों में पुलिस सहित सभी विभागों के वैसे पदाधिकारियों व कर्मियों की सूची उपलब्ध करायी जाये, जिनका स्थानांतरण विभाग या जिला स्तर से हुआ है, लेकिन उनको नव पदस्थापित कार्यालय के लिए विरमित नहीं किया गया है.

Share with family and friends: