डिजीटल डेस्क : चुनाव आयोग का हुआ एक्शन, अखिलेश की शिकायत पर कानपुर में सबइंस्पेक्टर सस्पेंड। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के चुनाव आयोग पर आंख और कान बंद रखने एवं सत्ताधारी दल के पक्ष में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से काम किए जाने के लगाए गए आरोपो पर तुरंत आयोग ने गंभीर संज्ञान लिया है।
Highlights
एक्शन भी किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग ने कानपुर नगर यानी सीसामऊ में चुनावी ड्यूटी पर तैनात एक सबइंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है।
अखिलेश यादव की शिकायत पर एक्शन मोड में चुनाव आयोग
बुधवार को उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग के दौरान कई जगह शिकायत मिली है कि वोटर्स को वोटिंग करने से रोका जा रहा है। इस संबंधी सबसे ज्यादा शिकायतें सपा और मुजफ्फरपुर में मीरापुर विधानसभा को लेकर भाजपा की ओर से शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।
समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने कानपुर के सीसामऊ इलाके में एक सबइंस्पेक्टर का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए चुनाव आयोग का ध्यान आकृष्ट किया । उसके बाद चुनाव आयोग एक्शन मोड में आया और एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।

कानपुर नगर वाले मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लगाए थे ये आरोप…
बुधवार दोपहर अचानक मीडिया से मुखातिब होकर अखिलेश यादव ने विधानसभा उपचुनाव के दौरान पुलिस-प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया था और चुनाव आयोग को भी निशाने पर लिया था। उससे पहले अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा था कि – ‘अगर निर्वाचन आयोग का कोई जीता-जागता अस्तित्व है तो वो जीवंत होकर, प्रशासन के द्वारा वोटिंग को हतोत्साहित करने के लिए तुरंत सुनिश्चित करे।
लोगों की आईडी पुलिस चेक न करे, रास्ते बंद न किए जाएं, वोटर्स के आईडी जब्त न किए जाएं, असली आईडी को नकली आईडी बताकर जेल में डालने की धमकी न दी जाए, मतदान की गति घटाई न जाए।
समय बर्बाद न किया जाए, जरूरत पड़ने पर वोटिंग का टाइम बढ़ाया जाए, प्रशासन सत्ता का प्रतिनिधि न बने, चुनावी गड़बड़ी की सभी वीडियो रिकार्डिंग का रीयल टाइम संज्ञान लेकर तत्काल बेईमान अधिकारी हटाए जाएं’।

चुनाव आयोग के एक्शन की कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर की पुष्टि
समाजवादी की ओर से उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान वोटर्स को वोटिंग करने से रोके जाने संबंधी की गई शिकायत पर चुनाव आयोग ने एक्शन लिया। दरअसल, इस संबंध में समाजवादी पार्टी की ओर से कई वीडियो जारी किए गए। वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लिया और कानपुर नगर यानी सीसामऊ में एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। इस संबंध में अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट ने कहा कि ट्वीट का संज्ञान लिया गया है। संबंधित उपनिरीक्षकगण को निलंबित कर दिया गया है एवं सभी को चुनाव प्रक्रिया का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी में जारी है विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान….
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक होना है। मतदान के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक तैयारियां की हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करीब 34.35 लाख मतदाता 90 प्रत्याशियों की किस्मत का निर्णय कर रहे हैं। इनमें 11 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।
वोटिंग शुरू होते ही कई जगह से बवाल, हंगामे की खबरें आई हैं। सपा लगातार भाजपा , पुलिस और प्रसाशन के अधिकारियों पर बेईमानी का आरोप लगा रही है।
उपचुनाव में भाजपा 8 व उसकी सहयोगी रालोद एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। वहीं सपा, कांग्रेस के समर्थन से सभी 9 सीटों पर मैदान में है। बसपा भी इस उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर ताल ठोक रही है। मतगणना 23 नवंबर शनिवार को होनी है।