Elections 2022 Voting : यूपी के 55 सीटों पर वोटिंग शुरू, जानिए किन राज्यों में आज हो रहा मतदान

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रुहेलखंड के 9 जिलों की 55 सीटों के लिए मतदान जारी है. सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई, अब शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा. उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीट और गोवा विधानसभा की सभी 40 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है.

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में होने वाले 55 सीटों में से बीजेपी ने 2017 में 38 सीटें जीती थीं जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं. सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था. सपा की जीती हुई 15 सीटों में 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे.

उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीट मतदान आज

उधर उत्तराखंड विधानसभा की सभी 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा. प्रदेश के 82 लाख से ज्यादा मतदाता कुल 632 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य तय करने के लिये अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. करीब 21 साल पहले बने उत्तराखंड में पिछले चार विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी ज्यादातर सीटों पर कड़ा मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस में होना तय है. हांलांकि, आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर कई सीटों पर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है. इसके अलावा, क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल भी 48 सीटों पर चुनाव लडकर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहा है.

गोवा में भी आज मतदान

गोवा विधानसभा की भी सभी 40 सीटों पर 301 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए मतदान हो रहा है. गोवा में इस बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और अन्य छोटे दल राज्य के चुनावी परिदृश्य पर अपनी छाप छोड़ने की होड़ में हैं. मतदान के लिए 11 लाख से ज्यादा लोग पात्र हैं. मतगणना 10 मार्च को होगी.

Bihar MLC Election : वोटिंग के लिए पटना पहुंचे तेजस्वी ने सीएम नीतीश और बीजेपी पर साधा निशाना

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *