Smart Prepaid Meter का विरोध, बिजली कर्मियों को करना पड़ा ग्रामीणों के विरोध का सामना

Smart Prepaid Meter

मधेपुरा: मधेपुरा सदर प्रखंड के पंचायत भवन मठाही में बिजली बिल सुधार एवं बिजली बिल जमा करने हेतु कैंप लगाने पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों को स्थानीय ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। कैंप में अधिकारियों ने जैसे ही इलेक्ट्रिक प्रीपेड मीटर की जानकारी देना शुरू किया वैसे ही ग्रामीणों ने प्रीपेड मीटर लगाने के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि प्रीपेड मीटर लगाने से बिजली बिल ज्यादा आता है। स्मार्ट मीटर आम गरीब मजदूरों के वश की बात नहीं है।

स्मार्ट मीटर में अगर बिजली बिल बढ़कर आ जाए और उसे भरने में गरीब मजदूर असमर्थ हो जाए तो कानूनी रूप से डिफॉल्टर भी बन जाते हैं। हालांकि इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण कुछ भी सुनने से इंकार कर दिये। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर अनाप शनाप बिल भेजने का भी आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना था कि पहले के मीटर में गड़बड़ी हो रहे बिजली बिल को पहले सुधार किया जाय और गांव को स्मार्ट बनाया जाय तब ही स्मार्ट मीटर लगाने दिया जायेगा।

ग्रामीणों ने कहा कि वे लोग पहले ही बिजली की कटौती और बिजली बिल गड़बड़ी से परेशान हैं फिर अब स्मार्ट मीटर लगाकर और अधिक परेशान किया जायेगा। वहीं बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता विजय कुमार ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी की अफवाह को लेकर विरोध किया जा रहा है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि मीटर में गड़बड़ी है। हालांकि दोनों मीटर में अंतर समझाने को लेकर ही कैंप रखा गया था, जिसमें दोनों मीटर का डेमो भी दिखाया जाता, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध कर दिया।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    CM कार्यक्रम में माले विधायक के साथ धक्का मुक्की, लगाया ये आरोप…

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

Smart Prepaid Meter Smart Prepaid Meter Smart Prepaid Meter Smart Prepaid Meter

Smart Prepaid Meter

Share with family and friends: