Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

रणधीर वर्मा चौक से हीरापुर हटिया मोड़ तक हटाया गया अतिक्रमण, दी गई सख्त चेतावनी

धनबादः बार-बार नोटिस और चेतावनी दिए जाने के बावजूद जिले में अतिक्रमणकारियों के द्वारा सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण किया जा रहा है. ऐसे में एक बार फिर से नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान देखने को मिला. जहां सहायक नगर आयुक्त संतोषनी मुर्मू ने अवैध अतिक्रमण को हटवाया और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी स्थिति में अतिक्रमण न करें. निर्धारित वेंडिंग जोन में ही दुकानों लगे.

सन्तोषनी मुर्मू ने बताया कि पूजा को देखते हुए निगम अभियान चला रही है. शांति समिति की बैठक के दौरान भी अतिक्रमण नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई थी. इसके बावजूद अतिक्रमणकारी अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. दुर्गा पूजा के मद्दे नजर फुटपाथ और सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe