नालंदा : हरनौत प्रखंड ने चेरो ओपी के पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक वाहन पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बुधवार के सुबह चेरो ओपी को सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक पर धान की भूसी में छिपाकार शराब लोड कर झारखंड राज्य के हजारीबाग से वैशाली जिले के महुआ की ओर ले जाया जा रहा है। वरीय पदाधिकारी को सूचना से अवगत कराते हुए चेरो ओपी अध्यक्ष विकेश कुमार के नेतृत्व में गश्ती दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन (एनएच-20) पर खरूआरा मोड़ के पास नाका बंदी कर वाहन चेकिंग लगाया गया।
इसके बाद हजारीबाग की तरफ से आते हुए एक छह चक्का ट्रक (बीआर06जीसी-5146) को रोकने पर ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सशस्त्र बल के सहयोग से उसे घेर कर पकड़ लिया गया। इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में ऊपर धान की भूसी के नीचे 359 कार्टून अंग्रेजी शराब था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी (ड्राइवर) वैशाली जिले के गरौल(करतार) थाना के निवासी रुदल पासवान के पुत्र सीताराम पासवान (48 ) है। जो इम्पीरियल ब्लू बैलक कंपनी के 750 एमएल के 12 बोतल पैक जिनकी कुल मात्रा तीन हजार 231 लीटर है।
यह भी देखें :
उन्होंने बताया कि उक्त ट्रक के अलावा एक फास्ट ट्रैक कार्ड, एक जीपीएस एवं एक की पैड मोबाइल भी बरामद किया गया।उन्होंने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है और इसमें संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं इस नाकाबंदी टीम में चेरो ओपी अध्यक्ष के साथ-साथ एसआई बिरझन राम, एसआई प्रमोद चौधरी, एएसआई गंगा प्रसाद, सिपाही में राम गोविंद गुड्डू और पिंटू भी शामिल थे।
यह भी पढ़े : भारी मात्रा में शराब, मोबाइल व गाड़ी के साथ आरोपी गिरफ्तार
राजा कुमार की रिपोर्ट
















