कोडरमा में 6 केंद्रों पर शुरू हुआ टीकाकरण, वैक्सीनेशन को लेकर किशोरों में उत्साह

कोडरमा : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पूरे देश में आज से 15 साल से 18 तक के किशोरों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कोडरमा में भी जिले के 6 टीकाकरण केंद्रों पर 15 से 18 तक के किशोरों को को वैक्सीन लगाया जा रहा है. जिले के सदर अस्पताल में पहले दिन 75 युवाओं ने कोविन पोर्टल पर वैक्सीनेशन के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड कराएं है.

22Scope News

वैक्सीनेशन के पहले घंटे में 35 किशोरों को टीका दिया गया है. वैक्सीनेशन को लेकर 15 साल से 18 साल तक के किशोरों में काफी उत्साह भी दिख रहा है. टीकाकरण के लिए पहुंचे किशोरों ने अपने साथियों से वैक्सीन लेने की अपील करते हुए नजर आए. वहीं दूसरी तरफ टीकाकरण के लिए सामान्य प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

कोविन पोर्टल पर निबंधन के बाद टीकाकरण के लिए आए किशोरों के आधार कार्ड के अलावे स्टूडेंट आईडी कार्ड के आधार पर भी उनको टीका लगाया जा रहा है. वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी डॉ. शरद ने बताया कि पहले दिन से ही टीकाकरण को लेकर 15 साल से 18 साल तक के किशोरों में उत्साह दिख रहा है और लोग अपनी बारी का इंतजार कर कोरोना का टिका लगवा रहे हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर सरकार ने पूरे देश में आज से किशोरों को वैक्सीनेशन देने का फैसला किया था.

रिपोर्ट : कुमार अमित

जामताड़ा में कुर्ता फाड़ होली तो कोडरमा में सूखी होली खेल, दे रहे जल संरक्षण का संदेश

Koderma: डैम में नाव पलटा, एक ही परिवार के 8 लोगों के डूबने की आशंका

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *