शराब के धंधे में सब सेट है…

धनबाद : काले हीरे की नगरी धनबाद में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री हो रही है। स्टेशन रोड हो या स्टीलगेट का इलाका हर जगह ठेले, खोमचे और ढाबों में अवैध मयखाना संचालित हो रहा है। इतना ही नहीं सरकारी ठेके भी तय समय से अधिक देर तक शराब बेच रहे हैं। उत्पाद विभाग जहां संसाधनों एवं मैनपावर की कमी का रोना रोता है, वहीं जिले के एसएसपी त्वरित कार्रवाई की बात कहती है।

बेखौफ अवैध शराब बिक्री का आलम यह है कि न्यायधीश उत्तम आनंद की मौत के लिए जिम्मेदार आरोपियों ने स्टेशन रोड इलाके में जिस झोपड़ीनुमा स्थान पर शराब पी थी। वहां घटना के कुछ सप्ताह के बाद पुनः अवैध शराब की बिक्री शुरू हो गयी है। विक्रेता कहता है कि सब सेट है।

अब देखिए स्टिलगेट इलाके का नजारा, छोटे से होटल में खुलेआम देर रात तक अवैध शराब की बिक्री जारी है। उत्पाद विभाग द्वारा आवंटित दुकानों में तय समय से अधिक देर तक शराब की बिक्री हो रही है और कैमरा चलने पर अफरातफरी में लाइट ऑफ कर दी जाती है और सेल्समैन बहाने बनाते नजर आते हैं।

अवैध शराब के संबंध में जिले के एसएसपी संजीव कुमार और सहायक उत्पाद आयुक्त भी कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि उत्पाद विभाग में लंबे अरसे से आरक्षियों की बहाली नहीं हुई है। ऐसे में सीमित संसाधनों और मैनपावर की कमी के बीच काम करते हुए उत्पाद विभाग अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने में सफल होगी इसका दावा करना तो बेमानी है।

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =