पटना : 2024 लोकसभा निर्वाचन पाटलिपुत्र और पटना साहिब का चुनाव एख जून को होने जा रहा है। जिसके डिस्पैच की कार्रवाई आज से शुरू हो गई है। एक जून को राजधानी पटना में दो लोकसभा सीट के लिए चुनाव होना है। जिसमें पटना साहिब में 17 उम्मीदवार और पाटलिपुत्र में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
Highlights
पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक और पटना एसएसपी सह डीआईजी राजीव कुमार मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस करके इसकी जानकारी दी। पटना डीएम ने बताया कि एक जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। दोनों लोकसभा में 43 लाख 76 हजार वोटर अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। जिसमें सर्विस वोटर भी हैं। पटना डीएम ने बताया कि हीट वेव को लेकर सभी बूथों पर पानी की व्यवस्था भी की जाएगी।
दियारा क्षेत्र में भारी पुलिस बल की रहेगी तैनाती – राजीव मिश्रा
पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि दियारा क्षेत्र में भी पुलिस बल की भारी तैनाती होगी। साथ ही साथ एसटीएफ, केंद्रीय प्रतिनिधि बल, थाना प्रभारी, डीएसपी और एसपी भी चुनाव को लेकर क्षेत्र में रहेंगे। एसएसपी राजीव मिश्रा ने लोगों से अपील की कि लोग निर्भीक होकर अपना मतदान का प्रयोग करें। किसी तरह की सूचना आती है तो लोकल थाना या टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। मतदान के दिन लोग अपने वाहन से जाकर भी मतदान कर सकते हैं। 107 की और सीसीए की कार्रवाई कई लोगों पर की गई है।
यह भी पढ़े : पटना डीएम की अपील, कहा- ज्यादा से ज्यादा लोग करें मतदान
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट