डिजीटल डेस्क : Ex BSP National Coordinator Akash Anand ने बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा पदमुक्त किए जाने के बाद पहली प्रतिक्रया करते हुए भावनात्क बयान दिया जिसे बसपा के लिहाज के सियासी पिच पर काफी दूरगामी माना जा रहा है। बुआ मायावती को Ex BSP National Coordinator Akash Anand ने बहुजन समाज का सर्वमान्य नेता कहा है। पद से हटाए जाने के बाद Ex BSP National Coordinator Akash Anand ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं, आपका आदेश सिर माथे पे।
Akash Anand बोले – मायवती हैं पूरे बहुजन समाज के लिए आदर्श
BSP के National Coordinator पद से हटाए जाने के बाद Akash Anand ने BSP प्रमुख मायावती को बहुजन समाज के लिए रोल मॉडल बताया। साथ ही कहा कि वह भीम मिशन और अपने बहुजन समाज के लिए अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ते रहेंगे। Akash Anand ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि- ‘बसपा प्रमुख मायावती आप पूरे बहुजन समाज के लिए आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं। आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताकत मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है। आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं। आपका आदेश सिर माथे पे। भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा’।
भाजपा नेताओँ को आतंकवादी बताने पर Akash Anand पर खफा हुई थीं मायावती
हाल ही में Akash Anand ने सीतापुर में जनसभा के दौरान भाजपा नेताओं की तुलना आतंकवादियों से की थी। साथ ही, उन्हें जूतों से मारने की बात कही थी। Akash Anand के इस भाषण के बाद उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। उसमें पार्टी के तीन प्रत्याशियों को भी नामजद किया गया था। BSP सुप्रीमो मायावती ने इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए आकाश आनंद की रैलियों के आयोजन पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद वह दिल्ली में पार्टी समर्थकों, छात्रों, शिक्षकों आदि से संपर्क साधते रहे और विपक्षी नेताओं को लगातार निशाने पर लेते रहे।
BSP सुप्रीमो ने भतीजे को पदमुक्त तो किया लेकिन भाई को पूर्ववत बनाए रखा
फिर BSP सुप्रीमो ने गत मंगलवार को बयान जारी करके उनको नेशनल कोआर्डिटनेटर के पद और अपने उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी से हटाने का ऐलान किया। हालांकि BSP सुप्रीमो मायावती ने Akash Anand के पिता और अपने भाई आनंद कुमार को पार्टी व मूवमेंट के हित में पहले की तरह अपनी जिम्मेदारी निभाते रहने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि बसपा का नेतृत्व पार्टी व मूवमेंट के हित में एवं डॉ. आंबेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे हटने वाला नहीं है। Akash Anand को बीते वर्ष दिसंबर में लखनऊ में हुए पदाधिकारियों के सम्मेलन में मायावती ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। हालांकि उन्होंने Akash Anand को यूपी और उत्तराखंड से दूर रखने का निर्णय भी लिया था। इसके बावजूद लोकसभा चुनाव आने पर Akash Anand ने बसपा की जनसभाओं की शुरुआत नगीना से की। उस जनसभा में Akash Anand ने आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं नगीना के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर सीधा हमला बोला जो कि BSP नेतृत्व को रास नहीं आया।