Bokaro : लोकसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस को एक और सफलता मिली है।
मालूम हो कि उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से हरला थाना क्षेत्र के वास्तेजी गांव में दामोदर
नदी किनारे, तथा रानिपोखर पंचायत के श्मशान घाट के समीप से अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी।
छापामारी के क्रम में अभियुक्त छोटू बरनवाल पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
छापेमारी के दौरान टीम ने जावा महुआ- 6800 किलो, चुलाई गई अवैध शराब -560 लीटर बरामद किए गए हैं।
जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया।
Report : Chuman Kumar
Also Read : धनबाद में सड़क पर जख्मी हालत में मिली बेहोश युवती