पूर्णिया के Fair Price Dealers कल से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

पूर्णिया: पूर्णिया में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले आठ सूत्री मांगों को लेकर कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। मामले को लेकर जिला उपाध्यक्ष सह सचिव कलानंद सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी एवं आपूर्ति पदाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को अपनी मांग से अवगत करवाते हुए कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जानकारी दी। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष कलानंद सिंह ने बताया कि हमारी मुख्या मांग तीस हजार रूपये प्रति महीने मंदी, कमीशन में वृद्धि, अनुकंपा के आधार पर काम, साप्ताहिक छुट्टी, अनाज माप तौल कर अनुज्ञप्ति में नामित को साझेदार बनाने इत्यादि है।

हाल ही में बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं ने पटना के गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर आमरण अनशन शुरू किया जो कि अभी भी जारी है। बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री वरुण कुमार सिंह के आह्वान पर एवं पूरे बिहार के जनवितरण दुकानदार के समर्थन में पटना के गर्दनीबाग में आमरण अनशन कर कर रहे हैं।

अंबिका प्रसाद यादव के समर्थन में पूरे बिहार सहित बनमनखी अनुमंडल के सभी विक्रेता लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत 1 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान उठाव एवं वितरण कार्य बाधित रहेगी। वहीं उक्त हड़ताल के कारण राशन कार्ड धारक को गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। शिष्टमंडल में अनुमंडल सचिव कलानंद सिंह, महामंत्री हरिलाल राम, कृष्ण कुमार भारती, जय कृष्ण ऋषि, तनवीर आलम, विजय मंडल, अनमोल यादव, संजय मंडल, रंजना भारती, गजेंद्र सिंह, उमेश चाँद, बेचन पासवान आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें-   3 Days से लापता मासूम का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी, पुलिस ने…

https://youtube.com/@22scopestate/videos

पूर्णिया से पूजा मिश्रा की रिपोर्ट

Fair Price Dealers Fair Price Dealers Fair Price Dealers

Fair Price Dealers

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img