फर्जी चिकित्सक ने नीतीश कुमार को चार दिन में ठीक करने का किया दावा

 

Begusarai– एक फर्जी चिकित्सक मुकेश कुमार ने कोरोना पीड़ित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने ईलाज से महज चार दिनों में ठीक करने का दावा किया है.

मुकेश कुमार का दावा है कि उनके इलाज से मुख्यमंत्री चार से पांच दिनों में पूर्व की भांति अपनी दिनचर्या करने लगेंगे.

मुकेश कुमार ने इसके लिए बेगूसराय, समाहरणालय में आवेदन देकर चिकित्सा करने की अनुमति मांगी है.

साथ ही इलाज का साधन मुहैया करवाने का आग्रह किया है.

यह दावा इसलिए भी अचरच भरा है कि मुकेश कुमार इस अनुमति के लिए समाहरणालय के मुख्य द्वार

अपनी साईकिल पर सवार होकर इसकी अनुमति का इंतजार कर रहे हैं.

फर्जी चिकित्सकडीएक्सएन संस्था से पढ़ाई करने का दावा

बड़ी बात यह भी है कि मुकेश कुमार कोई चिकित्सक नहीं है,

चिकित्सक होने की इनके पास कोई औपचारिक डिग्री भी नहीं है.

मुकेश कुमार का दावा है कि इन्होने अपनी पढ़ाई  डीएक्सएन नामक संस्था से की है.

और खुद की बनायी दवा से लोगों का इलाज कर रहे हैं और अब तक ढाई सौ से अधिक गंभीर बीमारियों के मरीज को स्वस्थ किया है.

इस तथाकथित चिकित्सक मुकेश कुमार ने कहा कि मीडिया में चल रही खबरों के माध्यम से

उसे मुख्यमंत्री के बीमार रहने की जानकारी मिली कि वह कोरोना पीड़ित हो गये हैं,  

अब आगे मुकेश कुमार को मुख्यमंत्री के इलाज की अनुमति मिले या ना मिले लेकिन अपने दावों की

वजह से मुकेश कुमार स्थानीय लोगों में एवं मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं.

रिपोर्ट- सुमित कुमार बबलू

नीतीश जो खुद नहीं कहते, दूसरों से बुलवाते है-चिराग पासवान

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + fifteen =