अनंत यात्रा पर मुलायम, नम आंखों से दी गई विदाई

अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब, पंचतत्व में विलीन हुए नेताजी

सैफई (इटावा) : अनंत यात्रा पर मुलायम- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के

पूर्व प्रमुख मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन हो गए.

अखिलेश यादव ने उन्हें अपने हाथों से मुखाग्नि दी.

इससे पहले मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई आवास से अंतिम सफर के लिए निकला

इस दौरान अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव और प्रतीक यादव ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया.

अंतिम संस्कार के समय जनसैलाब उमड़ पड़ा, जहां नम आंखों से विदाई दी गई.

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, ओम बिरला, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज शामिल हुए.

कई लोगों ने किये दर्शन

मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार इटावा जिले में स्थित पैतृक गांव सैफई में किया गया.

उनके पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से अंतिम दर्शन के लिए सैफई मेला ग्राउंड के पंडाल में रखा गया.

सैफई में इसके लिए प्रशासन और मुलायम सिंह यादव के परिवार ने पूरी तैयारियां भी कर ली थी.

मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया था.

82 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी.

22Scope News

अनंत यात्रा पर मुलायम: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कईयों ने दी श्रद्धांजलि

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी.

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत,

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की.

उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. अंतिम संस्कार से पहले सलामी दी गयी.

जया बच्चन और अभिषेक बच्चन ने दी श्रद्धाजंलि

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का

पार्थिव शरीर का पंचतत्व में विलीन होने से पहले समाजवादी पार्टी की सांसद और

फिल्‍म अभिनेत्री जया बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने श्रद्धाजंलि दी.

अनंत यात्रा पर मुलायम: वरुण गांधी ने ट्वीट किया- अलविदा नेताजी!

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया- अलविदा नेताजी!

आपकी ख्याति और आपके जीवन से जुड़ी स्मृतियां सदा-सदा के लिए अमर हैं.

मैं इस दुख की घड़ी में अपने बड़े भाई अखिलेश यादव के साथ मजबूती से खड़ा हूं.

उनका विशाल हृदय, धीर-गंभीर व्यक्तित्व और सामाजिक न्याय के प्रति संघर्ष भाव

उन्हें नेताजी से मिली आत्मीय विरासत है.

भारी बारिश के बीच नेताजी पतंजलि योग पीठ का शिलान्यास करने पहुंचे थे- रामदेव

मुलायम सिंह यादव के अंतिम सफर से पहले योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि

मुलायम सिंह सिर्फ उत्तर प्रदेश तक ही समिति नहीं थे. वे हर समाज को साथ लेकर चले.

उन्होंने बताया कि आज से करीब 20-22 साल पहले नेताजी ने पतंजलि योग पीठ का शिलान्यास किया था.

भारी बारिश के बाद भी वह शिलान्यास करने पहुंचे थे.

उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार जैसे तमाम आंदोलन में नेताजी ने मेरा साथ दिया था.

Share with family and friends: