Simdega : जिले के बानो प्रखंड के कर्राडमाईर गांव में दर्दनाक घटना घटी है जहां बिजली करंट के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को जब्त कर लिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कर्राडमाइर गांव निवासी अल्फोस होबो और उनकी बहु कुमुदिनी डुंगडुंग के घर का पंखा खराब हो गया था। इसी दौरान वे खुद से ही पंखा बनाने लगे। पंखा बनाने के क्रम में दोनों बिजली के चपेट में आ गए। आवाज सुनकर दिलीप कंडुलना इनको बचाने आए पर बचाने के कम में वे भी बिजली के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Breaking : घायल को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती
सूचना मिलते ही आसपास से ग्रामीण और बिजली कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बीच बचाव का कार्य किया गया। घटना की जानकारी सांसद प्रतिनिधि अजित कंडुलना, जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना, कांग्रेस महासचिव अभिषेक बागे और मंडल अध्यक्ष शमशेर अंसारी को दी गई।
सूचना मिलते ही तत्काल 108 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचा और ओबीसी मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष सहदेव कोटवार और कांग्रेस महासचिव सामुएल बुढ़, बिजली कर्मी और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तीनो को बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
अनुज कुमार साहू की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें++++
Jamshedpur : बॉयफ्रेंड के साथ हुआ झगड़ा, नदी में कूदी युवती, तलाश में जुटी प्रशासन…
Garhwa : “इस्लाम कबूलो वरना जेल जाओ”-मुखिया पर मजदूर परिवार को धमकाने का आरोप
Bokaro में लव जिहाद! तीन बार रचाई शादी, चौथी बार पकड़ा गया…
Hazaribagh : मालवाहक वाहन की चपेट में आकर शिक्षक की दर्दनाक मौत, स्कूल से…
Hazaribagh Breaking : खेत जोतते पलटा ट्रैक्टर, दबकर चालक की दर्दनाक मौत,गांव में मातम
Ranchi : अरगोड़ा के निजी अस्पताल में नवजात की संदिग्ध मौत, डीसी ने दिये जांच के आदेश
Highlights