Saturday, September 27, 2025

Related Posts

जहानाबाद में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

जहानाबाद/आरा : जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत अंतर्गत ज्ञानी बिगहा गांव में एक अधेड़ का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव निवासी नवदीप यादव (60 वर्ष) के रूप में हुई है। शव गांव के बाधार स्थित खेत में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला, जिससे हत्या की आशंका गहराने लगी है।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं – परिजन

परिजनों के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 11 बजे गांव का ही एक व्यक्ति नवदीप यादव को घर से बुलाकर ले गया था। इसके बाद वे देर रात तक घर नहीं लौटे। चिंतित परिजनों ने उस व्यक्ति से बार-बार पूछताछ की तो वह टालमटोल करता रहा। अंततः रात करीब आठ बजे उसने बताया कि नवदीप बाधार के किनारे बैठे हैं। जब परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि वे मृत अवस्था में खेत में पड़े हैं। घटना की खबर मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। परिजनों का आरोप है कि मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जो हत्या की ओर इशारा करते हैं। ग्रामीणों ने भी इस घटना पर आक्रोश जताया और पुलिस प्रशासन से दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया- मामले की जांच की जा रही है और प्रथम दृष्टया हत्या या दुर्घटना

सूचना पाकर शकूराबाद थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और प्रथम दृष्टया हत्या या दुर्घटना, दोनों ही पहलुओं पर छानबीन जारी है। इस बीच मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं, वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि नवदीप यादव एक मिलनसार और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी इस तरह की मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया है।

यह भी देखें :

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी – प्रशासन

प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। जब तक जांच पूरी नहीं होती, हत्या या अन्य किसी कारण को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहना संभव नहीं है। हालांकि, परिजनों के आरोप और शव पर मिले चोटों के निशान इस मामले को संदिग्ध हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

भोजपुर में 4 दिन पूर्व सड़क हादसे में हुए जख्मी अधेड़ की सुबह मौत

भोजपुर में चार दिन पूर्व सड़क हादसे में हुए जख्मी अधेड़ की सोमवार की सुबह मौत हो गई। इलाज के दौरान आरा शहर स्थित निजी अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतक धनगाई थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी स्व. गयाजी सिंह के 54 वर्षीय पुत्र गोपाल सिंह है एवं वह मजदूर थे।

Ara Acc 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates
भोजपुर में 4 दिन पूर्व सड़क हादसे में हुए जख्मी अधेड़ की सुबह मौत

11 सितंबर की सुबह मजदूरी करने के लिए सवारी बस से आरा रहे थे

इधर, मृतक के भाई गोरखनाथ यादव ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह बीते गुरुवार 11 सितंबर की सुबह मजदूरी करने के लिए सवारी बस से आरा रहे थे। इस दौरान हाटपोखर के समीप पीछे से आ रही ट्रक ने सवारी से भरी बस में टक्कर मार दी थी। जिससे वह जख्मी हो गए थे।

यह भी पढ़े : नवविवाहिता की गला दबाकर की हत्या, पति गिरफ्तार, ससुराल वाले फरार

मुजफ्फर ईमाम और नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe