बेख़ौफ़ अपराधियों ने राजधानी Patna में की ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 व्यक्ति…

Patna

पटना: राजधानी पटना अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। बिहार में आपराधिक वारदातों में काफी वृद्धि तो है ही राजधानी पटना में भी अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है। बीती रात अपराधियों ने सरे आम ताबड़तोड़ फायरिंग कर तीन लोगों को गोली मार दी। तीन में से एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर स्थिति में जख्मी हो गए। दोनों जख्मियों का इलाज जारी है।

घटना रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के पिपराही गांव की जहां बीती रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर तीन लोगों को गोली मार दी। फायरिंग की घटना में में राजेश कुमार नामक एक सीमेंट कारोबारी की मौत हो गई जब्कि शिवम और गजेंद्र नामक दो भाई जख्मी हो गए। जख्मी का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया। इस बीच घटना की सूचना पर रामकृष्णानगर थाना समेत आसपास के कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

बताया जाता है कि वक्त रहते अगर पुलिस आग पर काबू नहीं करती तो घर में रखे सिलिंडर भी ब्लास्ट होते और बड़ा हादसा हो सकता था। मामले में सिटी एसपी ईस्ट भारत सोनी ने बताया कि पिपराही और शेखपुरा इलाके में करीब दस की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की जिसमें तीन लोगों को गोली लग गई। गोली लगने से सीमेंट व्यवसायी राजेश कुमार की मौत हो गई जबकि दो अन्य जख्मी हैं।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार मृतक सीमेंट कारोबार के साथ ही जमीन का कारोबार भी करते थे और वह पूर्व के एक मामले में गवाह थे। फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद भी कैद हुई है। फ़िलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है। साथ ही मृतक एवं घायलों के परिवार के साथ ही स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर भी जांच की जा रही है। अपराधियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं मृतक की मां ने बताया कि घर से कुछ ही दुरी पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें तीन लोगों को गोली लग गई।

यह भी पढ़ें-  Jewelery Showroom लूटकांड के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा

https://youtube.com/22scope

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Patna Patna Patna Patna

Patna

Share with family and friends: