Ab Tak 53: बिहार में जहरीली शराब से लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, तीन जिलों में गई…

Ab Tak 53

पटना: बिहार के सिवान, सारण और गोपालगंज में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। तीनों जिलों में अब तक कुल 53 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 20 से अधिक व्यक्ति अब भी इलाजरत हैं जबकि 30 लोग ठीक हो कर अस्पताल से घर चले गए। जहरीली शराब पीने की वजह से अब तक सिवान में 39, सारण में 12 और गोपालगंज में पिता पुत्र समेत दो की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार सारण और सिवान के 16 गांवों में जहरीली शराब का तांडव एक बार फिर से हुआ जिसमें अब तक 53 की मौत हो चुकी है।

घटना सामने आने के बाद एसआईटी गठित कर लगातार शराब तस्करों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है साथ ही लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। सिवान पुलिस ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और प्रशासन को सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। घटना सामने आने के बाद बिहार पुलिस के साथ ही मद्य निषेध विभाग के वरीय अधिकारी लगातार सारण और सिवान में कैंप कर रहे हैं।

राजनीतिक मुद्दा बन हावी है मामला

सारण और सिवान में जहरीली शराब से मौत का मामला राजनीतिक मुद्दा बन गया है। राज्य की सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर हैं। एक तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जहरीली शराब से हो रही मौतों को हत्या बताया जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हत्या का आरोपी तो वहीं कांग्रेस ने भी शराबबंदी पर सवाल खड़ा किया है। वहीं मामले में जब मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा से पत्रकारों ने राज्य में खुलेआम शराब कारोबार और शराब से हो रही मौतों पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं के विरुद्ध सीसीए लगाया जाएगा और सभी शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-  Bihar: ‘शराबबंदी कानून, जहरीली शराब और मौत’ आरोप प्रत्यारोप के बीच जाएंगी और कितनी जानें?

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

Ab Tak 53 Ab Tak 53 Ab Tak 53

Ab Tak 53 Ab Tak 53

Share with family and friends: