PM के रोड शो को लेकर उत्सवी माहौल, साधु संत भी मंत्रोच्चार से करेंगे स्वागत: नितिन नवीन

PM

PM

रोड शो में विकास का विश्वास और पटना के समावेश दिखाई देगा : संजीव चौरसिया

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 मई को पटना में होने वाले रोड शो को लेकर भाजपा जुटी हुई है। रोड शो डाक बंगला के श्रीराम चौक से शुरू होगा। बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने विश्वास जताया कि पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो ‘मोदी शो’ बनेगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस शो को उत्सवी बनाने में भाजपा के साथ पटना के लोग भी जुटे हुए हैं।

मीडिया सेंटर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह रोड शो डाक बंगला के श्रीराम चौक से शुरू होगा और एसपी वर्मा रोड, एक्जीविशन रोड चौराहा से उमा सिनेमा होते हुए कदमकुआँ, शहीद सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड और फिर उद्योग भवन पहुंचेगा जहां यह कार्यक्रम समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोकगीत, भारतीय संस्कृति के गीत और राष्ट्र गीत बजेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा के अलावा करीब 30 स्थानों पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रधानमंत्री का अभिवादन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह रोड शो नहीं विकास का हुंकार है। सुशासन का जयजयकार है। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री का यह रोड शो होगा। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि सभी लोग 4.30 बजे तक निश्चित स्थान ले लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की इच्छा अपने प्रधानसेवक के स्वागत करने की है। मंत्री नवीन ने आगे कहा कि यह शंखनाद होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर उत्सवी माहौल है।

उन्होंने कहा कि साधु संत भी राममन्दिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री के अभिवादन की इच्छा व्यक्त की है। साधु संत भी मंत्रोच्चार से प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर पुष्पवर्षा की जाएगी तो कई स्थानों पर आरती की जाएगी। गंगा आरती भी इस दौरान दिखेगा। उन्होंने कहा कि लोगों का मानना है कि पिछला दस साल में कई कार्य किये गए है, जिसे लेकर सभी लोग उत्साहित हैं। प्रेस वार्ता को विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि प्रधानमंत्री का शो में विकास का विश्वास और पटना के समावेश दिखाई देगा।

उन्होंने कहा कि इसको लेकर पटना में उत्साह है। इस प्रेस वार्ता में प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया, प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा तथा सुनील सेवक उपस्थित रहे।

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

PM के रोड शो में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, तय रूट पर चलाया जा रहा…

PM PM PM PM PM

PM

 

Share with family and friends: