Ranchi : रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित कांटाटोली चौक के पास उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से दुकान के पीछे एक घर के करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग फंस गए। तेज आग और धुआं की वजह से कोई भी घर से बाहर नहीं निकल पा रहा था।
Highlights
ये भी पढ़ें- Chatra Accident : चतरा में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत, 7 लोग घायल…

Ranchi : दम घुटने से बुजुर्ग की मौत, एक घायल
हालांकि कुछ लोगों को स्थानीय लोगों के द्वारा एस्बेस्टस की सीट को तोड़कर बाहर निकाला गया, लेकिन इसी दौरान बुजुर्ग एनुल आलम की दम घुटने की वजह से मौत हो गई। लोवर बाजार थाना प्रभारी दयानंद ने बताया कि आगलगी की घटना में दम घुटने से एक बुजुर्ग की मौत हुई है। आग पर काबू पा लिया गया और घर में फंसे सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : मौत की डैम! धुर्वा डैम में फिर डूबा युवक, तलाश में जुटी पुलिस…
शॉर्ट शर्किट के कारण आग लगने की आशंका
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरा काम्प्लेक्स ही एनुल आलम के परिवार का है। कॉम्प्लेक्स के ऊपर एक कपड़े की दुकान है और कपड़ा दुकान के ऊपर बने घर में एनुल आलम का पूरा परिवार रहता है। आग शार्ट सर्किट की वजह से कपड़े की दुकान में लगी, जिसकी वजह से घर में हर तरफ धुंआ भर गया।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : पिस्टल दिखाकर जानलेवा हमले का आरोप, शिकायत वापस ले लो नहीं तो…
भागने के दौरान एक का पैर टूटा
इस बीच एनुल के साथ अन्य लोगों ने मिलकर घर में फंसे सभी बच्चो और महिलाओं को बाहर निकाल लिया, लेकिन घर में कोई और तो नहीं रह गया है यह देखने के लिए एनुल वापस घर में चले गए, लेकिन वे अंदर ही फंस गए और वहीं पर बेहोश हो गए।
ये भी पढ़ें- Khunti : जंगल में युवक का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद, हत्या की आशंका…
उन्हें किसी तरह घर से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक आग से बचने के लिए भागते समय एक व्यक्ति की गिरने की वजह से पैर भी टूट गया है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–