FIFA WC: उलटफेरों से बच कर निकली 16 टीमों के बीच होगा महासमर

नई दिल्ली : उलटफेरों के झंझावात से निकलकर 16 टीमें फीफा विश्व कप के टॉप 16 में पहुंच गई हैं. कतर में खेले जा रहे फुटबाल विश्वकप में लीग मैचों के दौरान कई उलटफेर देखने को मिले. कुछ टीमें इस उलटफेर का शिकार होकर विश्व कप से बाहर हो गई तो कुछ टीमें किस्मत वाली रहे की उलटफेर का शिकार होने के बाद भी अभी तक विश्वकप में बनी हुई है. जबकि किसी टीम को किसी और मैच के उलटफेर का फायदा हुआ तो किसी को नुकसान.

ये टीमें हुई उलटफेर की शिकार

फीफा विश्व कप में उलटफेर का शिकार होने वाली टीमों की बात करें तो बेल्जियम, जर्मनी और उरुग्वे ऐसी टीमें रहीं जो उलटफेर की वजह से विश्व कप से बाहर हो चुकी हैं. जबकि फ्रांस, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और पुर्तगाल जैसी टीमें किस्मत वाली रहे कि उलटफेर का शिकार होने के बावजूद विश्व कप में बनी हुई हैं.

22Scope News

इन देशों ने वर्ल्ड कप से किया बाहर

उरुग्वे ऐसी बदकिस्मत टीम रही जिसे पुर्तगाल और दक्षिण कोरिया के बीच खेले गए मैच में हुए उलटफेर का शिकार होना पड़ा. साउथ कोरिया ने पुर्तगाल को पराजित किया और इस वजह से घाना के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भी उरुग्वे की टीम विश्व कप से बाहर हो गई.

उलटफेरों: ये टीम राउंड ऑफ 16 में पाई एंट्री

राउंड ऑफ 16 में पहुंचने वाली टीमों की बात करें तो ग्रुप ए से नीदरलैंड और सेनेगल, ग्रुप बी से इंग्लैंड और यूनाइटेड स्टेट्स, ग्रुप सी से अर्जेंटीना और पोलैंड, ग्रुप डी से फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया, ग्रुप ई से जापान और स्पेन, ग्रुप एफ से मोरक्को और क्रोएशिया, ग्रुप जी से ब्राजील और स्विट्जरलैंड और ग्रुप एच से पुर्तगाल और साउथ कोरिया की टीमें रहीं जिन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में एंट्री पाई.

यूनाइटेड स्टेट से होगा नीदरलैंड का मुकाबला

राउंड ऑफ 16 से शुरू हो रहे नॉक आउट दौर में नीदरलैंड का मुकाबला यूनाइटेड स्टेट से होगा. अर्जेंटीना की टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी तो जापान और क्रोएशिया आमने-सामने होंगे. ब्राजील को साउथ कोरिया की चुनौती का सामना करना होगा. इंग्लैंड की टीम सेनेगल के खिलाफ राउंड ऑफ 16 में उतरेगी तो फ्रांस के सामने पोलैंड होगा. मोरक्को और स्पेन के बीच प्री क्वार्टर फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा तो पुर्तगाल के सामने स्विट्जरलैंड की चुनौती होगी.

उलटफेरों : लीग मैचों में खेले गए कुल 48 मैच

इस विश्व कप में लीग मैचों तक कुल 48 मैच खेले गए और इस दौरान 120 गोल दागे गए. अर्थात प्रति मैच गोल औसत 2.5 का रहा. अब इन 16 टीमों के बीच 3 दिसंबर से विश्व कप के लिए महा समर होगा. इन 16 टीमों में से ही कोई एक टीम है जिसके हाथों में होगी विश्व कप 2022 की ट्रॉफी. तो किसके सर सजेगा फुटबॉल विश्व कप का ताज? इस सवाल के जवाब का इंतजार पूरी दुनिया को है.

Share with family and friends: